द होराइजन स्कूल मे हुआ रुद्राभिषेक का आयोजन
गड़वार बलिया।। द होराइजन स्कूल गड़वार बलिया मेँ पवित्र माह सावन के पर मंगलवार को विद्यालय परिवार कि तरफ से विद्यालय प्रांगण मे देवाधिदेव महादेव का रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। इस मे मुख्य रूप से यजमान विद्यालय के प्रबंधक मनोज सिंह, प्राचार्य एस सिंह थे। यह रुद्राभिषेक स्वामी सुशील भैया पंडित जी सचिन कुमार गिरी की देख रेख मेँ सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर डॉ0आशुतोष संतोष, दीपक, जीतेन्द्र मिश्रा,निशांत, हर्ष वर्धन, कृष्ण मोहन, मीनू, आकांक्षा, गोपाल, बुसरा, स्नेहा, अभिषेक आदि प्रमुख लोग भी मौजूद रहे।