Breaking News

तिरंगा से दुकान घर को सजायेंगे बलिया के दवा व्यवसायी

 


बलिया।। सोमवार को बलिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की बैठक दवा मार्केट में सम्पन्न हुई।जिसमे शासनादेश के बावत अध्यक्ष आनन्द सिंह के द्वारा अमृत महोत्सव पर झण्डा लगाने की बात कही गयी।जिस पर दवा व्यापारी सर्व सम्मति से यह निर्णय किये कि अमृत महोत्सव आजादी के पच्चहतरवें वर्ष पर सभी दवा व्यापारी तिरंगा झण्डा से अपना प्रतिष्ठान,घर,मुहल्ला एवं दवा मार्केट सजाएंगे।






इस अवसर पर अनिल त्रिपाठी,राजकुमार,वरुण,मनोज,

राजेश,जयशंकर,भरत प्रसाद,संतोष,जयवर्धन,केशव,दिना,हसन शाहनवाज,राजेन्द्र,सतीश रायआदि मौजूद रहे।अध्यक्षता आनन्द सिंह संचालन बब्बन यादव ने किया।