विद्यालय के संस्थापक ठाकुर सहजानंद सिंह को दी गयी भावभीनी श्रद्धांजली
रतसर बलिया।। रतसर इण्टर कालेज के संस्थापक स्वर्गीय ठाकुर सहजानंद सिंह जी की स्मृति मे इनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की गयी।इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने अपने संस्थापक को 2 मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। सभी लोगो ने परिसर मे पौधरोपण भी किया।
इस क्रम में अक्सा एजूकेशनल एण्ड सोशल वैलफेयर सोसायटी रतसर कला के द्वारा गोद लिए ट्यूबरकुलोसिस (टी.बी) के रोगीयों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ,रतसर कला मे मास्क,फल,दूध,दलीया,सैनेटरी पैड,बिस्किट,नमकीन का निःशुल्क वितरण किया गया।
कार्यक्रम मे उपस्थित मुक्तानन्द सिंह (प्रबन्धक )रतसर इण्टर कालेज,स्मृति सिंह ,निवर्तमान ग्राम प्रधान व संरक्षक तृप्ति सिंह अक्सा फाउंडेशन,दीप्ति सिंह (सचिव)प्रधानाचार्य व समस्त रतसर इण्टर कालेज विद्यालय परिवार,डाक्टर राकिब अख्तर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इंचार्ज ,डॉ अब्दुल कादिर,डॉ अमित वर्मा इत्यादि मौजूद रहें।