Breaking News

विवाहिता की मौत



डॉ सुनील ओझा 

हल्दी बलिया।। थाना क्षेत्र के ग्रामपंचायत बघौच के बाबूबेल गांव में रविवार की देर शाम करीब छः बजे एक विवाहिता की मृत्यु संदिग्ध परिस्थितियों में हो गयी।सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

   खबरों के अनुसार बाबूबेल गाँव निवासिनी झुंन्नी देवी (26)पत्नी चन्दन कुमार राम को रविवार के दिन पेट मे दर्द होने पर परिजनों ने दवा दुकान से दर्द की दवा लाकर दे दिया।जिसे खाकर झुन्नी देवी सो गयी।देर शाम जब  परिजन उसे सोता देख जगाने लगे तो वह मृत अवस्था मे पड़ी हुई थी। चन्दन कुमार राम पुत्र सीताराम की शादी थाना बाँसडीह कोतवाली के किर्तुपुर निवासी रामनाथ राम की पुत्री झुन्नी से सन 2019 में हुई थी।मृतिका का एक डेढ़ वर्षीय लड़का आर्यन है।इस संदर्भ में थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु का कारण पता चलेगा।अभी झुन्नी के मायके वालों को सूचना दे दी गयी है।