वृंदावन में बंदर ने जिला अधिकारी का चश्मा छीना,मिन्नतों के बाद फ्रूटी लेकर किया चश्मा वापस
मथुरा।। मथुरा के डीएम नवीन चहल रविवार को फील्ड में थे और उसी दौरान बंदरों ने उनके चश्में लूट लिए। डीएम साहब का चश्मा बंदरो से लेने मे अफसरों के पसीने छूट गए। कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार पुलिसकर्मियों ने कामयाबी हासिल की और डीएम नवीन चहल का चश्मा वापस ले लिया, लेकिन बंदरों ने रुखा-सूखा चश्मा वापस नहीं किया। अपने चश्मे को वापस पाने के लिए नवीन चहल को 2 फ्रूटी की रिश्वत चुकानी पड़ीं।
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को मथुरा के डीएम नवनीत चहल अपनी टीम के साथ फील्ड में थे। उसी दौरान एक बन्दर अचानक से उनके पास आया और चश्मा लेकर भाग गया। डीएम नवनीत चहल के साथ तैनात पुलिस कर्मी बंदर के पीछे भागा, लेकिन बन्दर एक जाल पर चढ़ गया।
नवनीत चहल की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों ने बंदर से चश्मा लेने का प्रयास किया, लेकिन बंदर चश्मा देने के लिए तैयार नहीं था। डीएम का चश्मा लेने के लिए अफसरों के पसीने तक छूट गए। आखिर में कलेक्टर साहब ने खुद मिन्नतें की और बंदर को 2 फ्रूटी दी। जिसके बाद बंदर ने चश्मा वापस लौटा दिया।