Breaking News

युवक की गंगा के कच्छार मे लाश दिखने से हड़कंप



पवन यादव

लक्ष्मणपुर बलिया।। नरही थाना क्षेत्र के पालियाखास मौजे के बगल वाले सरवनपुर मौजे की गंगा के कच्छार मे एक युवक की लाश उतरा कर घाट पर लगने से स्थानीय लोगो मे हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना नरही थाने और यूपी 112 को दे दी है। खबर लिखें जाने तक मौके पर पुलिस नही पहुंची थी।

बता दे कि जानवरो को चराने के लिए स्थानीय लोग जब सुबह निकले तो उनको गंगा की कच्छार मे एक युवक की लाश दिखी, जिससे चरवाहों मे हड़कंप मच गया। आनन फानन मे लोगो ने इसकी सूचना 8 बजकर 41 मिनट पर स्थानीय पुलिस व यूपी 112 को दे दी।



लोगो का मानना है कि जबरदस्त रूप से चल रही पुरवा हवा के चलते गंगा मे उठ रही बड़ी बड़ी लहरों ने लाश को किनारे ला दिया होगा। लगभग 25 वर्षीय युवक जिसकी लाश फूल गयी है, काले रंग का जींस पेंट और बैगनी रंग का छिटदार शर्ट पहने हुए है, इसका अंडर वियर भी कत्थई रंग का दिख रहा है। युवक की शिनाख्त नही हो पा रही है।