Breaking News

18 वी पुण्यतिथि पर दी गयी स्व कन्हैया सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि



बिल्थरारोड बलिया।। क्षेत्र के कन्हैया स्मारक महाविद्यालय कुशहा ब्राह्मण,भीमपुरा न०१(बलिया) के स्व०पार्वती देवी सभागार में  रविवार को योग्य शिक्षक रहे तथा प्रभावशाली व्यक्तित्व के धनी  स्व० कन्हैया सिंह जी की 18वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर महाविद्यालय के प्रबंधक एवं उनके पौत्र नृपेंद्र मोहन सिंह ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि आप आजीवन मूल्यों और आदर्शों के अनुरूप समर्पित भाव से सामाजिक जीवन के लिए कार्य करते रहे। आपके आदर्श प्रकाश पुंज की भांति जीवन पथ को आलोकित करते रहेंगे। हम अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे तो यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।



इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आशुतोष सिंह, शिक्षक राजेश यादव,जितेंद्र कुमार,आशुतोष मिश्रा, अशोक कुमार राव,रिंशा यादव,श्रीकांत शर्मा, संजय कुमार,आराधना यादव,जूही सिंह  आदि उपस्थित रहे।