Breaking News

53 और पत्रकारों के परिजनों को योगी सरकार ने दी 10-10 लाख की आर्थिक सहायता



लखनऊ।। कोविड-19 के संक्रमण से दिवंगत हुए पत्रकारों के आश्रितों को आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने हेतु शासनादेश संख्या 845/ उन्नीस-1-2021, दिनांक 23.07.2021 द्वारा गाइड लाइन्स / दिशा-निर्देश / शर्ते निर्गत की गयी हैं। उक्त गाइड लाइन्स / दिशा-निर्देश / शर्तों के अनुसार कोविड-19 के संक्रमण से दिवंगत पत्रकारों के सभी अभिलेखों का विधिवत परीक्षण करने के उपरान्त उनके आश्रितों को आर्थिक सहायता के रूप में रू0 10.00 लाख (रुपये दस लाख मात्र) की धनराशि स्वीकृत करने का निर्णय लिया गया है। अतएव चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 के आय-व्ययक में पत्रकार कल्याण कोष मद में प्राविधानित धनराशि रू0 5.50 करोड़ के सापेक्ष कोविड-19 के संक्रमण से दिवंगत हुए कुल 53 पत्रकारो के प्रत्येक आश्रितों को आर्थिक सहायता के रूप में रू0 10.00 10.00 लाख की धनराशि कुल रू0 5.30 करोड़ (रुपये पाँच करोड़ तीस लाख मात्र) व्यय किये जाने हेतु अवमुक्त करने की श्री राज्यपाल महोदय सहर्ष स्वीकृति निम्नलिखित शर्तों के अधीन प्रदान करते हैं।

नियम व शर्तें / प्रतिबन्धों के अधीन उक्त स्वीकृत अनुदान की धनराशि का व्यय वित्तीय नियमों के अनुसार केवल अनुमोदित मद/ कार्ययोजना पर किया जायेगा।

स्वीकृत धनराशि कोषागार से आवश्यकतानुसार व्यय की सीमा तक ही आहरित की जाय।


 वित्त (आय-व्ययक) अनुभाग-1 के कार्यालय ज्ञाप दिनांक 07.06.2022 में उल्लिखित दिशा निर्देशों का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा ।


 प्रश्नगत स्वीकृति सूचना निदेशालय द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना के आधार पर दी जा रही है यदि बजट के सम्बन्ध में कोई सूचना गलत पाई जाती है, तो इसका उत्तरदायित्व सूचना निदेशालय का होगा।


शासनादेश संख्या-845 / उन्नीस-1-2021, दिनांक 23.07.2021 में उल्लिखित दिशा-निर्देशों एवं शर्तों का अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा।


 इस संबंध में होने वाला व्यय रुपये 5,30,00,000 रुपये पांच करोड़ तीस लाख मात्र ) को चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 के आय-व्ययक मे अनुदान संख्या 086 लेखा शीर्षक 2220608000500 पत्रकार कल्याण कोष मानक मद 20 सहायता अनुदान सामान्य (गैर वेतन) के नामे डाला जायेगा।


यह आदेश कंप्यूटर द्वारा उत्पन्न संख्या ई-7-93/-दस-2022-23, दिनांक-06 सितम्बर, 2022 में प्राप्त वित्त विभाग की सहमति से निर्गत किये जा रहे है। संलग्नक यथोपरि ।