अब 24 घंटे मे बैंकिंग फ्रॉड से निकाली गयी रकम आपको मिल सकती है वापस, जाने कैसे
बलिया।।साइबर फ्रॉड के जरिये दुसरो के खातों से रकम निकालने वालों से पीड़ित व्यक्ति का पैसा वापस दिलाने के लिये गृह मंत्रालय ने बहुत बड़ा कदम उठाया है । मंत्रालय ने पीड़ितों के लिये एक हेल्पलाइन नंबर 155260 जारी किया है। इसको डायल करने से क्या होता है इसकी एक झलक आप नीचे देखे।
ये क्लीप अवश्य देंखे और अपने सभी रिश्तेदार, दोस्त एवं जान पहचान वालों को भेजे ताकि समयपर मदद मिल सकें ----