Breaking News

अमिताभ ठाकुर को अविलम्ब सुरक्षा गार्ड मुहैया कराए सरकार -राजेश सिहं




बलिया।। अधिकार सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश सिंह ने मोदी और योगी सरकार से आग्रह किया कि अधिकार सेना के राष्ट्रीय संयोजक अमिताभ ठाकुर के राजनीतिक दौरो और इनके पुलिस विभाग मे रहने के कार्य काल मे विभिन्न प्रकार के अपराधियों के अपराधों पर अकुंश लगाने के कारण बहुत सारे दुश्मन बने हुए हैं। इस कारण इनके जान के ऊपर हमेशा खतरा मंडराता रहता है।

मेरा केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों से आग्रह है तत्काल प्रभाव से अमिताभ ठाकुर जी को कम से कम वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान किया जाए जो कि न्याय सगंत है । इस संदर्भ मे मै यह भी कहना चाहूँगा इनके कार्यकाल मे सपा सरकार के क्रियाकलापों पर निगाह डालने की जरूरत भी है।उस आधार पर भी इन्हें सुरक्षा की सख्त जरूरत है जोकि जनहित मे ही है।

 हम अधिकार सेना के सारे कार्यकर्ता सरकार के आभारी रहेंगे।अन्यथा की सूरत मे हमें इसी बात को लेकर आंदोलन करनी पडेगी जो सरकार के साथ साथ हम अधिकार सेना के लिए भी ठीक नहीं है ।देश बदल रहा है इस बदलाव पर हमारी भी अधिकार सेना की भी निगाह है। देश की जनता के बेहतरीन के लिए अधिकार सेना सदैव तत्पर हैं और रहेगी।