Breaking News

आंगनवाड़ी कार्यकर्ती ने की तथाकथित भाजपा नेता के खिलाफ एसपी से शिकायत, नेता पर जबरिया राशन मांगने का लगाया आरोप



बलिया।। पूनम यादव नामक आंगनवाड़ी कार्यकर्ती ने अपने ही गांव के मंतोष पांडेय नाम के एक युवा नेता के खिलाफ राशन के लिए परेशान करने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से लिखित शिकायत की है। अपने शिकायती पत्र मे श्रीमती यादव ने कहा है कि ये अपने आपको भाजपा का संगठन मंत्री बताते हुए हर माह राशन का थैला पहुंचाने का दबाव बना रहे है। साथ ही यह धमकी भी दी जा रही है कि ऐसा नही करने पर आंगनवाड़ी से निकलवा दूंगा।





यह पूरा मामला गंगा पार के शिवपुर दियर नंबरी का है। शिकायत कर्ती श्रीमती यादव को सीओ सिटी प्रीति त्रिपाठी द्वारा उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है।