Breaking News

अटेवा ने चलाया जागरूकता और सदस्यता अभियान



बलिया।। अटेवा बलिया के जिलाध्यक्ष समीर कुमार पांडेय एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश कुमार मौर्य  द्वारा बीआरसी, बाँसडीह और UPS बाँसडीह पर सदस्यता/सहयोग/जागरूकता अभियान चलाया गया। जहाँ जिला संयोजक ने उपस्थित साथियों के मध्य अटेवा के पुरानी पेंशन आन्दोलन का वृत प्रस्तुत करने के साथ ही अटेवा के आगामी कार्यक्रमों की चर्चा की। उपस्थित शिक्षक साथियों ने समवेत स्वर में पुरानी पेंशन को अनिवार्य बताते हुए अटेवा के संघर्ष की प्रशंसा करने के साथ ही भविष्य में हरसंभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया।उक्त दोनों स्थानों पर दो दर्जन से अधिक शिक्षक साथियों ने हर्ष पूर्वक अटेवा की सदस्यता ग्रहण कर सहयोग प्रदान किया।



इस अवसर पर  घनश्याम चौबे(जिलाध्यक्ष, विशिष्ट वी टी सी),हरेराम सिंह(ब्लॉक अध्यक्ष,प्राथमिक ),संतोष तिवारी(महामंत्री,प्राथमिक),सुरेश वर्मा(महामंत्री,वीवीटीसी),ओमकार पाण्डेय,नंदलाल मौर्य,(KRP), वंदना गुप्ता,सुमित्रा यादव,सुनंदा मिश्रा,सुमन गुप्ता,संदीप सिंह,राहुल पाल,हरेन्द्र कुमार,बीरबल यादव,अजय पाठक,संजय खरवार,नंद जी, मोहन गुप्ता(ARP),दीन दयाल(ARP),राघवेश उपाध्याय(ARP),सुनील गुप्ता,परमहंस मौर्य,रमन सिन्हा,छोटे लाल आदि साथी उपस्थित रहे। सभी साथियों का अटेवा,बलिया परिवार में हार्दिक स्वागत है।