Breaking News

छात्र संघ चुनाव कराने के लिए छात्र नेताओं ने डीएम, प्राचार्य और सीओ सिटी को सौपा पत्रक





मऊ।। डीसीएसके पीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव करवाने के सम्बंध में कॉलेज के  छात्र संघ के कई भावी प्रत्याशी व छात्रो  ने कॉलेज के प्राचार्य,  मऊ जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी को  चुनाव के संबंध में पत्रक सौपा है। कालेज के महामंत्री का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे मनीष सिंह ने कहा कि विगत 2 साल से कोविड- 19 के कारण महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव नही हो पाया है जिससे सभी छात्र छात्राओं व छात्र संघ के पदाधिकारियों में निरंकुशता का वातावरण है।




हम सभी छात्र संघ के प्रत्याशी आपसे आग्रह करते हैं कि आने वाले दिनों में पढ़ाई और परीक्षा को देखते हुए चुनाव करवाने हेतु चुनाव तिथि की घोषणा करने का कष्ट करें ताकि छात्र संघ चुनाव जल्द से जल्द हो सके।इस मौके पर ओमकार सिंह, कार्तिक श्रीवास्तव, विकास सिंह विकारन, सुभान खान, मानवेंद्र सिंह, आलोक गुप्ता,आजम अंसारी,अभिषेक यादव, सदानंद यादव, अमित पांडेय, राहुल सिंह, सौरभ तिवारी आकाश सिंह, ओम सिंह,आदित्य प्रताप सिंह संग छात्र एवं  छात्रनेता मौजूद रहे ।