Breaking News

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को नीलिमा मिश्र ने ऐसे दी श्रद्धांजलि



प्रयागराज।।


राजू भैया 


राजू भैया की कॉमेडी,याद करें हम नमन करें।

शब्दों की माला अर्पित हो,भाव सुमन का चयन करें ।।


तीर चलाते थे व्यंग्यों के,अनुपम उनकी शैली थी ।

कनपुरिया बोली भाषा के,उस गौरव का श्रवण करें ।।


षड्यंत्री नेता-अभिनेता,कोई भी ना बच पाया।

राजनीति के मकड़जाल का,राजू भैया हनन करें ।


दूल्हा और बराती सबकी,नब्ज़ पकड़ते थे राजू ।

शादी में घनचक्कर बनके,अपना पूरा जतन करें ।।



शोले के गब्बर से ठाकुर,वीरू-जय से लड़वाए ।

बाबा राम-रहीमा सारे,उन्हें देखकर भजन करें ।।


जीना-मरना चक्र जगत का,जो आया वो जायेगा।

आज विदा की बेला में हम,श्रद्धा अर्पण सुमन करें ।।


हँसते रहे हँसाये सब को,सबके दिल में बसे हुए ।।

कहे नीलिमा प्रभु चरणों में, राजू भैया रमण करें ।।


डा० नीलिमा मिश्रा 

प्रयागराज