Breaking News

कम्पोजिट विद्यालय दुमदुमा मे मिला छिपा कर रखा गया खाद्यान्न का जखीरा



बलिया।।

कम्पोजिट विद्यालय दुम दुमा मे मिला छिपा कर रखा गया खाद्यान्न का जखीरा

अप्रैल की निकासी का है बच्चों मे वितरित होने वाला खाद्यान्न

कोरोना काल मे वितरित होता था खाद्यान्न

फर्जी तरीके से 129 बच्चों के लिए चार बार निकाला गया था खाद्यान्न

एसडीएम सदर के आदेश पर खंड शिक्षा अधिकारी हनुमानगंज ने किया औचक निरिक्षण

विद्यालय के लिए गये अन्य मद का भी हुआ है घोटाला

अब देखना है बीएसए क्या करते है कार्यवाही

या हो जायेगी लीपा पोती