Breaking News

दर्जनों गांवों में बोयी गयी फसलों का हुआ सर्वे



बलिया।। शासन के निर्देशानुसार जनपद में बोई गई फसलों का जनपद स्तरीय कमेटी की ओर से सर्वे शुरू किया गया है। तहसील सदर के अंतर्गत ग्राम बघौना, भरौली खुर्द ,विशेश्वरपुर इब्राहिमपुर माफी, दुलारपुर रामगढ़, कुर्मी डीह, भरौली, सुरही एवं तहसील रसड़ा अंतर्गत औंदी एवं डुमरी गांव का भौतिक सत्यापन किया गया।


इस दौरान अपर जिलाधिकारी राजेश सिंह, जिला कृषि अधिकारी, उप निदेशक कृषि इंद्राज, जिला आपदा विशेषज्ञ पीयूष सिंह, जिला उद्यान अधिकारी सहित राजस्व विभाग व कृषि विभाग के कर्मचारी साथ थे।