धूमधाम से निकला ऐतिहासिक महावीरी झंडा, सांसद विधायक के साथ अन्य गणमान्य लोग जुलुस मे रहे शामिल
अभयेश मिश्र
बिल्थरारोड बलिया : नगर का प्रसिद्ध ऐतिहासिक महावीरी झण्डा जुलूस मंगलवार को अपराह्न लगभग 2:30 बजे बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ निकाला गया। जुलूस निकलते समय हुई झमाझम बारिश भी युवाओं के जोश के आगे बौना साबित हुई । यही कारण है युवाओं के जोश के आगे इंद्र देव भी हार मान गये और आधे घण्टे बाद बारिश समाप्त हो गयी। जुलूस मे हाथी, घोड़े ,ऊॅट व अनेक नयनाभिराम झाकियां, लोक नृत्य, डीजे की धुन पर युवाओ की टोली, विभिन्न अखाड़ेदारो द्वारा हैरतअंगेज कारनामे लोगो के आकर्षण का केन्द्र रहा। इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। जुलूस के सकुशल सम्पन्न होने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली।
बता दे कि नगर के महावीरी झण्डा समिति यूनाइटेड क्लब की जुलूस युनाइटेड क्लब से प्रस्थान कर रेलवे चौराहा पहुंचने के उपरान्त मानस मन्दिर महावीरी झण्डा समिति की जुलूस आगे आगे चलने लगा तथा यूनाइटेड क्लब की जुलूस पीछे पीछे चलने लगा । जुलूस नगर के मुख्य मार्ग से चौधरी चरण सिंह तिराहा, बस स्टेशन ,बीचला पोखरा ,रामलीला मैदान होते हुए नगर भ्रमण के उपरान्त अपने गनतव्य पर पहुॅचकर जुलुस का इस वर्ष का भ्रमण सम्पन्न हुआ । जुलूस मे आगे-आगे गगन भेदी पताके लहरा रहे थे। पीछे-पीछे दर्जनो की संख्या मे हाथी , घोड़े , ऊँट जुलूस की शोभा बढ़ा रहे थे। साथ मे राम भक्त हनुमान, भगवान शंकर-पार्वती, भ्रूण हत्या, सीमा सुरक्षा करते जवान,राम दरबार समेत विभिन्न प्रकार की नयना भिराम झाकियां लोगो के आकर्षण का केन्द्र रही।
जुलूस के दौरान भक्ति गीतो से पूरा नगर सराबोर रहा। वही लोक नृत्य गोड़उ , धोबउ नृत्य व डीजे के धुन पर थिरकते युवको की टोली समा बॉध रही थी। इस दौरान विभिन्न अखाड़ेदारो द्वारा प्रस्तुत हैरतंगेज कारनामो को देख लोग दांतो तले अंगुली दबाने को मजबूर थे। जुलूस को देखने के लिए भारी संख्या मे ग्रामीण क्षेत्रो से पुरुष , महिलायें बच्चो का हुजूम उमड़ पड़ा। लोग सड़क के किनारे व घरो के छतो पर से जुलूस को देख रहे थे। जुलूस के आने जाने मे कोई दिक्कत न हो इसके लिए प्रशासन ने जगह जगह लकड़ी की बल्ली गाड़कर नगर के कुछ मार्गो से लोगो के आवागमन पर रोक लगा दी थी। सुरक्षा ब्यवस्था के मद्दे नजर जुलूस के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध किये गये थे।
जुलूस मे सांसद सलेमपुर रविन्द्र कुशवाहा, राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर, बैरिया विधायक जयप्रकाश अंचल, पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री छट्ठू राम, नगर चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त ,पूर्व ब्लाक प्रमुख सीयर विनय प्रकाश अंचल, समाजसेवी प्रवीण नारायण गुप्त, मानस मन्दिर महाबीरी झंडा समित्ति के प्रबन्धक शिवकुमार जायसवाल, यूनाइटेड क्लब महाबीरी पूजा सेवा समिति के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद मधुलाला, सन्नी जायसवाल, पवन कुमार मित्तल उर्फ़ मोनू, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आद्याशंकर यादव, रुद्रप्रताप यादव, प्रशान्त कुमार जायसवाल मन्टू, सुनील कुमार टिन्कू, डॉ टीएन मिश्र, नीरज तिवारी, आकाश भोला, विनय वर्मा, गणेश सोनी , अंगद मोदनवाल, मृत्युंजय गुप्ता, अमित जायसवाल, विनोद कुमार पप्पू, उमेश यादव, सुनील , राममनोहर गॉधी ,सभासद पिक्की वर्मा ,विनोद गुप्ता, लल्लन सिंह पटेल , गोरख जायसवाल, कमलेश गुप्ता , नवल मद्धेशिया आदि समेत हजारो की संख्या मे लोग मौजूद रहे।
प्रशासन रहा मुस्तैद
बिल्थरारोड। ऐतिहासिक महावीरी झण्डा जुलूस को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा। नगर मे चप्पे-चप्पे पर रही पुलिस की पैनी नजर । जुलूस मे एहतियात के तौर पर एसपी राजकरन नैय्यर ने पहुँचकर चक्रमण कर जायजा लिया ।वही एडिशनल एसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी , एसडीएम बिल्थरारोड दीपशिखा सिंह , तहसीलदार ओमप्रकाश पाण्डेय , सीओ रसड़ा शिवनारायण वैस, प्रभारी निरीक्षक थाना उभांव अविनाश कुमार सिंह , सीयर चौकी प्रभारी मदनलाल के अलावा 19 थानों के प्रभारी निरीक्षक , दो दर्जन सब इंस्पेक्टर, 200 कान्सटेबल , 1 प्लाटून पीएसी बल , 25 महिला पुलिस , चार ट्रैफिक पुलिस, फायर ब्रिगेड का एक दास्ता , अश्रु दास्ता जुलूस के साथ पुरे समय नगर मे चक्रमण करते रहे।
मुस्लिम भाइयों ने भी लिया बढ़ चढ़ कर भाग
बिल्थरारोड।। महाबीरी झण्डा जुलुस में मुस्लिम बन्धुओ ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। जुलुस के दौरान गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिली। साहू समाज व अन्य समाजसेवी संगठनो लोगो के लिए जल पान की व्यवस्था किया था वही हिन्दू मुस्लिम एकता कमेटी बेल्थरारोड के तरफ से नगर के रेलवे स्टेशन रोड स्थित जामा मस्जिद के सामने महाबीरी झण्डा जुलुस में शामिल कार्यकर्ताओ और आगन्तुको के लिए जलपान की व्यवस्था की गयी थी। खालिद जहीर, अमीरुल हसन, डॉ0 असलम, नैयर अहमद, मुमताज, अमीरुल हसन,बाबू भाई, अनीस आदि शामिल रहे।