ईओ बलिया ने मान्यता प्राप्त पत्रकार से की अभद्रता, पत्रकार को धमकाया
बलिया।। जनपद के बनरही में बदतमीज EO & अधिशासी अधिकारी ने ग्रामीणों और मान्यता प्राप्त पत्रकार से किया बतमीजी से बात ।
बेशर्म से ग्रामीणों और मीडिया कर्मियों से बात करने की बलिया नगर पालिका EO सत्य प्रकाश सिंह की करतूत आई सामने
बलिया के बनरही गांव के मुख्य मार्ग पर कचड़ा और कूड़ा का बनाया डंपिंग स्थल ।
ग्रामीणों ने किया विरोध तो EO ने ग्रामीणों से अभद्रता कर उन्हें हड़काया।
पत्रकारों के सवाल पर बौखलाए नगर पालिका EO सत्य प्रकाश सिंह।
दबंग ईओ ने मौके पर पहुंचे मान्यता प्राप्त पत्रकार को धमकाते हुए कहा मैं अधिकारी हूँ जो छापना हो छाप दीजिए ।
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्यप्त।
कचड़ा से बदबू फैलने से ग्रामीणों को आने जाने में हो रही काफी परेशानी है परेशानी-ग्रामीण
विरोध के बावजूद नही सुन रहे अधिकारी-ग्रामीण
बलिया ईओ कर रहे बतमीजी से बात किया -ग्रामीण
पीड़ित पत्रकार अमित सोनी की बाइट
बाईट - ग्रामीण
बाईट-EO सत्य प्रकाश सिंह नगर पालिका परिषद बलिया