हेड कांस्टेबल की दूसरी बेटी भी बनेगी डॉक्टर, नीट-यूजी क्वालीफाई कर किया नाम रोशन
बलिया: जिले के डीघा (पचखोरा) निवासी शिवानंद यादव की पुत्री गरिमा यादव ने नीट (यूजी) की परीक्षा क्वालीफाई कर नाम रोशन किया है। गरिमा की सफलता पर उनके परिवार और गांव के अलावा पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। गरिमा की बड़ी बहन दीपशिखा भी तीन वर्ष पहले यह परीक्षा पास कर वर्तमान में कानपुर यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस कर रही है।
गरिमा ने बताया कि उसकी प्रारंभिक शिक्षा संत यतीनाथ विद्यापीठ सुखपुरा से हुई। उसके बाद 6 से 8वीं तक आजमगढ़, और उसके बाद 12वीं तक की शिक्षा सीएचएस गर्ल्स स्कूल, वाराणसी से हुई। बताया कि बड़ी बहन का सपना डॉक्टर बनने का था और उसी से प्रेरित होकर मैंने भी डॉक्टर बनने का लक्ष्य लेकर मेहनत शुरू की। गरिमा के पिता शिवानंद यूपी पुलिस में हेड कांस्टेबल हैं और उनकी तैनाती दशाश्वमेध (वाराणसी) थाने पर है। पिता के साथ वाराणसी में ही रहकर पढ़ाई कर रही थी। एक बेटी के बाद दूसरी बेटी के भी एमबीबीएस बनने पर पूरे घर में खुशी का माहौल है।