Breaking News

जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन




बलिया।। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. कल्पलता पाण्डेय  के मार्गदर्शन एवं निदेशक शैक्षणिक डॉक्टर पुष्पा मिश्रा के निर्देशन में सांस्कृतिक सप्ताह समारोह का आयोजन दिनांक 27 सितम्बर से 30 सितम्बर 2022 तक किया जा रहा है। जिसका थीम एक भारत श्रेष्ठ भारत,विविधता में एकता भारत की विशेषता, रखा गया है।समारोह के दूसरे दिन  पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।





प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया । प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ इफ़्तेख़ार खान रहे।समारोह के दौरान हो रही प्रतियोगिताओं के परिणाम समापन समारोह 30 सितम्बर 2022 को घोषित किया जायेगा।सांस्कृतिक सप्ताह समारोह का आयोजन विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक समिति द्वारा किया जा रहा है जिसकी संयोजक डॉ रजनी चौबे एवं सदस्य डॉ सरिता पाण्डेय, डॉ मनोज कुमार एवं डॉ प्रेम भूषण यादव हैं। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के छात्रों एवं अध्यापकों ने सक्रिय भागीदारी करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।