जिला पंचायत चेयरमैन को अधिकारियों ने जिस जमीन को बताया अपना उसपर है विवाद, सुन्नी वक्फ बोर्ड और जिला पंचायत मे स्वामित्व का विवाद
बलिया।। जिला पंचायत के अधिकारियों और कर्मचारियों संग जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद चौधरी ने उन भूखंडो का निरीक्षण किया, जिसको जिला पंचायत अपना कहती है। ऐसे ही भू खंडो मे एक है मुस्लिम मुसाफिर खाना एवं हाता , बिल्थरा रोड बलिया (बिचला पोखरा) जो राजस्व रिकॉर्ड एवं सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड उत्तर प्रदेश मे दर्ज है। मुआयना करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष- आनंद चौधरी , वरिष्ठ समाजवादी नेता और समाजवादी के वरिष्ठ नेतागण जिसमें जनार्दन यादव , हरिंदर यादव और अरविंद यादव इत्यादि मौके पर मौजूद थे ।
बता दे कि पिछले कई दशकों से नगर पंचायत एवं जिला पंचायत भी इस भू खंड पर अपने स्वामित्व का दावा करती है। ज्ञात हो कि यह संपत्ति सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की है किसी तरह का अतिक्रमण नियम के विरुद्ध है । इमरान अहमद वक्फ टुडे, लखनऊ ने समाजवादी पार्टी बलिया के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का ध्यान आकृष्ट कराया है।