कई विद्यालयों की प्रबंध समिति के सदस्य अनंत सिंह का निधन, फैली शोक की लहर
अभयेश मिश्र
बिल्थरारोड बलिया।। भीमपुरा नम्बर 1 के ललित कृष्ण एजूकेशनल समिति के सदस्य अनन्त सिंह( 45 वर्ष ) की आसामयिक निधन पर शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गयी।अनंत सिंह मूलरूप से सिंहपुर,आजमगढ़ के निवासी थे। उनका निधन सोमवार को शुभम् हास्पिटल वाराणसी में हो गया ।
ललित कृष्ण एजुकेशनल समिति द्वारा संचालित राम करण पी जी कालेज भीमपुरा, बलिया,ललित कृष्ण इन्स्टीटयूट आफ हायर एजुकेशन इन्दरपुर,ललिता सिंह इन्स्टीटयूट आफ हायर एजुकेशन कुशहांब्राह्मण,के एन इन्स्टीटयूट भीमपुरा नं.1, बलिया के सदस्य रहे हैं।
अनंत सिंह उत्कृष्ट एवं प्रभावशाली व्यक्तित्व के व्यक्ति रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले ही उनके पिताजी की मृत्यु हुई थी जिसे लेकर अनंत सिंह को गहरा आघात लगा था। अनंत सिंह की असामयिक मृत्यु से समूचा परिवार तथा क्षेत्रवासी एवं संस्थान में शोक की लहर दौड़ गई ।