कलशयात्रा से शुरू हो गया श्री शतचंडी महायज्ञ
बलिया।।निधरिया ग्रामसभा के शिवशक्ति नगर स्थित काली मंदिर के प्रांगण में श्री शतचंडी महायज्ञ के आयोजन से पूर्व मंदिर परिसर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु महिलाओं ने हाथ में कलश लेकर गांव का भ्रमण करते हुए लच्छीराम ब्रह्मस्थान से कलश भर कर पुनः काली मंदिर परिसर पहुंची। जहां पर यज्ञ मंडप में कलश स्थापित किया गया।नवरात्रि के पावन माह में शिवशक्ति नगर निधरिया में श्री शतचंडी महायज्ञ की शुरुआत सोमवार को हो गया। जिसमे कथावाचक के रूप में अयोध्या से पधारी साध्वी प्रिया लोगों को ज्ञान से अभिसिंचित करेंगी।
श्री शतचंडी महायज्ञ के आयोजन को लेकर शिवशक्ति नगर निधारिया में प्रवास कर रहे यज्ञाधीश आचार्य आनंद प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि इसी माह में शारदीय नवरात्र के समय 26 सितंबर से लेकर और 4 अक्टूबर तक श्री शतचंडी महायज्ञ का आयोजन रखा गया है। जिसमें अयोध्या व काशी से विद्वानों का आगमन होगा। जिसमें अयोध्या से कथावाचक साध्वी प्रिया जी भी मार्गदर्शन एवं कथावाचन करेंगी। आचार्य आनंद प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि इस शतचंडी महायज्ञ में सायं 7:00 बजे से 10:00 बजे तक कथा का आयोजन भी होगा। श्री शतचंडी महायज्ञ को सफल बनाने में मुख्य रूप से पंचानंद सिंह, शमशेर बहादुर सिंह, शैलेंद्र ओझा, सोहन, गोपाल तिवारी, रमेश स्वर्णकार, शुभम, बृजेश सिंह, धनजी तिवारी, गौरी शंकर वर्मा, छोटे लाल, बली कुमार, अजीत कुमार श्रीवास्तव बबलू लगे हुए हैं।