कन्या प्राथमिक विद्यालय बना तलाब,जल निकासी की नही व्यवस्था
बलिया।।
कन्या प्राथमिक विद्यालय बना तालाब
विद्यालय के प्रांगड़ में चारो तरफ भरा हुआ है गन्दा पानी
कुतुबपुर ग्राम सभा के गावं एवम गड़ही से नाली द्वारा विद्यालय में आता है गन्दा पानी
20 साल से प्रधान पर नही हुई समस्या आजतक दूर
विद्यालय में चारों तरफ लगा है कूड़े का अंबार
नौनिहालों के जिंदगी पड़ी खतरे में
गन्दा पानी से संक्रमित हुई अध्यापिका
कई बार प्रधानाचार्य द्वारा अपने उच्चाधिकारियों को इस सम्बंध अवगत कराया गया
पूरा मामला बलिया जनपद स्थित शिक्षा क्षेत्र सोहाव अंतर्गत ग्राम सभा कुतुबपुर कन्या प्रा विद्यालय का है मामला
ग्राम प्रधान