खबर का बड़ा असर :पत्रकार के साथ मारपीट करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज
मधुसूदन सिंह
सुल्तानपुर।। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिलाध्यक्ष अनुराग द्विवेदी के नेतृत्व पत्रकार साथियों का संघर्ष रंग ला दिया है । समाचार संकलन के दौरान पत्रकार के साथ मारपीट करने वाले अज्ञात सिपाही के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गयी है। पीड़ित पत्रकार राजदेव की तहरीर पर आईपीसी 392,323,504,506 के तहत केस अज्ञात होमगार्ड के खिलाफ दर्ज हो गया है ।
जिलाध्यक्ष अनुराग द्विवेदी के अनुसार पुलिस अधीक्षक ने एक दिन के अंडर आरोपी को निलंबित कर विभागीय कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।बलिया एक्सप्रेस ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया था और खबर के प्रकाशन के एक घंटे के अंदर केस दर्ज हो गया।