Breaking News

लापरवाही में नपे कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक, कम्प्यूटर ऑपरेटर पर कब होगी कार्यवाही






बलिया।। मंगलवार को कंपोजिट विद्यालय दुमदुमा मे जांच मे रखे गये खाद्यान्न के 30 बोरो की तपिश मे आखिर हेडमास्टर साहब झुलस ही गये। बुधवार को जांच मे पहुंचे बीएसए  मणिराम सिंह ने तत्काल प्रभाव से प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है और प्रधानाध्यापक को बीआरसी से सम्बद्ध कर दिया । 



बता दे कि यह मामला हनुमानगंज शिक्षा क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय दुमदुमा का है । यहां के हेडमास्टर और बीआरसी के कम्प्यूटर ऑपरेटर की मिली भगत से पूरे कोरोना काल मे सरकार द्वारा दिये मुफ्त खाद्यान्न की जमकर लूट की गयी। जब कोरोना के बाद मे स्कूल मे पठन पाठन शुरू हुआ और नये छात्रों की संख्या बढ़ गयी तो एकाएक कम्प्यूटर से 87 बच्चों का नाम गायब कर दिया गया। यह कार्य बिना कम्प्यूटर ऑपरेटर की मिलीभगत से संभव ही नही था।

इसके साथ ही तत्कालीन खंड शिक्षा अधिकारी की भूमिका भी संदेह के घेरे मे है। वही एमडीएम के जनपद प्रभारी की भी भूमिका की जांच आवश्यक होनी चाहिये । अब देखना है जांच समिति क्या रिपोर्ट देती है। 87 बच्चे कहां गये, यह खोजना बहुत जरुरी है।