महात्मा गांधी आश्रम समिति खंडवा बलिया के अधीक्षक ने सहायक निबंधक फर्म्स सोसाइटीज एवं चिट्स कार्यालय पर लगाया भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप
बलिया।।
सहायक निबंधक फर्म्स सोसाइटीज एवं चिट्स आजमगढ़ मे भ्रष्टाचार का बोलबाला
समिति महात्मा गांधी आश्रम खंडवा बलिया के अधीक्षक ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
एक गंगेस्टर ओमप्रकाश सिंह और बबन यादव व इनके परिजनों को गैरकानूनी तरीके से सदस्य बनाने पर लगाया आरोप
1956 से संचालित समिति के कुल 68 सदस्यो मे से जीवित 8 सदस्यों की स्वीकृति के बिना नये सदस्यों की सूची को प्रमाणित करने पर सहायक निबंधक पर मिलीभगत का आरोप
समिति मे नये सदस्यों को शामिल करने का अधिकार मात्र अधीक्षक को
बिना अधीक्षक के आदेश व शुल्क जमा करने के सहायक निबंधक की स्वीकृति देना मिलीभगत की तरफ कर रहा है इशारा
डीएम बलिया एसपी बलिया से लगायत थानेदार उभाँव से शिकायत पर भी नही हो रही है कार्यवाही
सहायक निबंधक के आदेश पर रविवार को ओमप्रकाश सिंह अपनी फर्जी सूची से करवा रहा है चुनाव
इंटर कालेज व बालिका इंटर कालेज पर कब्जा करना है ओमप्रकाश सिंह का ध्येय
सबसे पुराने जीवित सदस्य व अधीक्षक दामोदर चौधरी ने लगाये है उपरोक्त आरोप