Breaking News

नपा रसड़ा में निर्माण कार्यों में अनियमितता की जांच के लिये कमेटी गठित




 रसड़ा (बलिया) : आदर्श नगर पालिका रसड़ा द्वारा लूटखशोट धाधली वित्तीय अनियमितताआें एवं निर्माण कार्यों में लूट धांधली के आरोपों पर जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन कर इसकी आख्या एक सप्ताह के अंदर प्रेषित करने का निर्देश दिया है। इस जांच कमेटी में उपजिलाधिकारी रसड़ा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड बलिया तथा वित्त एवं लेखाधिकारी जिला बेसिक शिक्षा विभाग बलिया शामिल हैं।



ज्ञातब्य हो कि  अजय कुमार, ओमप्रकाश  कुशवाहा तथा सुरेशचंद्र व्यापार समिति रसड़ा द्वारा नगर पालिका परिषद पर 11 सूत्रीय अनियमितता के आरोपों पर यह जांच कमेटी गठित की गई है। इस संबंध में उपजिलाधकारी रसड़ा सर्वेश कुमार यादव ने बताया कि नगर पालिका के निर्माण कार्यों में बरती गई अनियमितताओं सहित अन्य आरोपों की जांच प्रारंभ कर दी गई है और इसकी विस्तृत रिपोर्ट शीघ्र ही जिलाधिकारी को सौंप दी जायेगी।