Breaking News

संस्कार केंद्र के बच्चों मे वितरित हुई पुस्तकें, कॉपी पेन्सिल मिष्ठान आदि का भी हुआ वितरण





बलिया।। नर सेवा - नारायण सेवा, उक्त बातें पंडित दीन दयाल उपाध्याय संस्कार केन्द्र, भरतपुरा,हनुमानगंज पर संस्कार केन्द्र के बच्चों को वितरित किए जा रहे पुस्तकों, हिन्दी अंग्रेजी की कापियों,पेंसिल,कटर,पेन,रबड़ ,मिष्ठान वितरण के अवसर पर सेवा भारती के प्रान्तीय उपाध्यक्ष डाॅ.राम कृष्ण उपाध्याय ने व्यक्त की।डाॅ.उपाध्याय ने संस्कार केन्द्र के माध्पम  से क्षेत्र के गरीब,वंचित,पीड़ित और उपेक्षितों में शिक्षा,स्वास्थ्य, स्वावलंबन हेतु प्रयास कर समाज में समरसता पैदा कर समाज का समावशी विकास करना है।



वितरण सेवा- भारती बलिया के अध्यक्ष ई गोपाल कृष्ण सिन्हा ने कहा कि जब तक समाज में शिक्षा का प्रचार प्रसार नहीं होगा समाज से अंधविश्वास और कुरीतियों को दूर नहीं किया जा सकता।  मंत्री श्री अजय गुप्त ने  उपस्थित गणमान्य से सेवा भारती  के कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए तन,मन,धन से  सहयोग करने का निवेदन किया । पुस्तकों आदि का सहयोग राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह नगर  संघचालक श्री परमेश्वरन जी ने किया।इस अवसर पर मुख्य शिक्षिका कु पूजा को एक साइकिल देने का एलान श्री रघुनाथ जी ने किया।