Breaking News

सरकारी बिल्डिंग छोड़ किराए पर अस्पताल चलाने की अमिताभ ठाकुर ने सीएम से की शिकायत





बलिया।।अधिकार सेना ने ग्राम थम्हनपुर, बलिया में करीब 10-12 साल पूर्व सरकारी अस्पताल बनाए जाने के बाद भी निजी स्थान पर किराये पर अस्पताल चलाये जाने की शिकायत की है.

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ सहित अन्य को भेजी शिकायत में कहा गया है कि अधिकार सेना के राष्ट्रीय संयोजक अमिताभ ठाकुर, डॉ नूतन ठाकुर तथा अन्य लोग 25 सितम्बर 2022 को ग्राम थम्हनपुर बलिया गए थे. वहां ज्ञात हुआ कि थम्हनपुर के इन्दरपुर टोले में करीब 10-12 साल पहले सरकारी अस्पताल का भवन बनाया गया था किन्तु बिल्डिंग का हैण्डओवर और उद्घाटन नहीं होने के कारण बगल में ही शम्भू नाथ सिंह के घर पर किराया लेकर सरकारी अस्पताल संचालित किया जा रहा है. इसके कारण सरकारी बिल्डिंग समय के साथ धीरे-धीरे गिर रही है.




अमिताभ ने इसे सरकारी धन का भारी अपव्यय बताते हुए तत्काल अस्पताल को सरकारी भवन में शिफ्ट करवाए जाने तथा अब तक हुए सरकारी धन के अपव्यय की वसूली जिम्मेदार अफसरों से कराने सहित अन्य वैधानिक कार्यवाही कराने की मांग की है.


      

 अमिताभ ठाकुर का बयान   ----