सरकारी खाद्यान की चोरी का लाइव वीडियो वायरल, खड़ी ट्रकों से चोरी हो रहा है खाद्यान्न
बलिया।। जनपद मे खाद्यान्न की चोरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो मे वेयर हाउस से खाद्यान्न लाद कर कोटेदारों तक पहुंचाने वाले खाद्यान्न को रात मे ट्रकों को होटल पर खड़ा करके उसपर से खाद्यान्न उतार लिया जा रहा है। यह चोरी कैमरे मे कैद हो गयी है।
इस वीडियो को देखने के बाद कहा जा सकता है कि प्रशासन बेखबर है जिससे ठिकेदार और ड्राइवर की चांदी कट रही है । बलिया के लिये यह कोई पहली घटना नही वल्कि वर्षो से यहां खाद्यान्न चोरी का खेल चलता आ रहा है। यह मामला फेफना थाना क्षेत्र के एकवनी से लेकर पियरिया तक बताया जा रहा है ।
चोरी की लाइव पिक्चर-------
प्रत्यक्ष दर्शी ---------