Breaking News

सरयू नदी में डूबे दोनो बालको का मिला शव



  सिकंदरपुर (बलिया)।। स्थानीय थाना क्षेत्र के खरीद गांव के सामने गुरुवार को सरयु नदी के बाढ़ के पानी में नहाते समय डूब कर दो बालकों का शव शुक्रवार को मिला । ज्ञात हो कि खरीद दलित बस्ती के निवासी किशन  कुमार(15 वर्ष )पुत्र चन्देश्वर राम एवं अनीस कुमार (16 ) पुत्र उमेश राम,बस्ती के  बच्चों के साथ गुरुवार को पूर्वान्ह  गांव के सामने सरयु नदी के आ गए बाढ़ के पानी में नहा रहे थे।उसी दौरान सभी बच्चे डूबने लगे ।



इस दौरान कुछ बच्चे तो स्वतः प्रयास कर पानी से बाहर आ गए  तथा कुछ को आसपास मौजूद गांव वालों ने बचा लिया जबकि किशन व अनीश किसी तरह से गहरे पानी में जा कर डूब गए।बालकों के बाढ़ के पानी में डूबने की जैसे ही खबर गांव में पहुंची आनन फानन में मौके पर सैकड़ों की संख्या में पुरूष व महिलाएं इकट्ठा हो गईं। शुक्रवार की सुबह भी स्थानीय लोग जाल डालकर दोनो बच्चो की तलाश कर रहे थे । दोपहर बाद दूसरी तरफ नदी के किनारे दोनो बालको का शव पानी मे उतराया हुआ मिला । जब लोगो ने देखा तो नाव से दोनों के शव को किनारे ले आए आये । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।