Breaking News

शिक्षक दिवस पर रंजना पांडेय ने किया 11 शिक्षकों को सम्मानित



बलिया।। प्राथमिक विद्यालय सवन राजभर बस्ती ब्लाक-चिलकहर पर शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक को सम्मानित करने का कार्यक्रम हुआ।जिसमें 12 शिक्षकों को महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष रंजना पांडेय ने सम्मानित किया।




सबसे पहले मां वीणा देवी की पूजन अर्चन कर डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिन पर केक काट कर कार्यक्रम शुभारंभ हुआ । इस मौके पर रमिता ठाकुर,कु0रीता, अन्नू सिंह,चंद्रकला,संध्या पांडेय,प्रेमशीलाचौहान,शीप्रा गुप्ता,कु0बिंदू,पूनम ,सुमन सिंह ,और शुभ्रेन्दु सिंह कुशवाहा को रंजना पांडेय ने सम्मानित किया । इस मौके पर रसोईया और बच्चें भी उपस्थित थे । केक और मिठाई खाकर शिक्षक और बच्चे हर्षोल्लास से देश के पहले उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन के जन्मदिन को मनाया ।       ‌