शिक्षामित्रों ने की 62 साल सेवा व चालीस हजार वेतन की मांग :डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
बलिया। प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ ने सोमवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया। शिक्षामित्रों ने सरकार से अपनी समस्याओं के समाधान की मांग की। कहा कि 20 वर्षों से शिक्षामित्र प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षण कार्य कर रहे हैं। वे स्नातक व बीटीसी उत्तीर्ण है। महंगाई के इस दौर में मात्र दस हजार रूपये मानदेय में परिवार का भरण पोषण नहीं हो पा रहा है। इससे शिक्षामित्र आर्थिक एवं मानसिक रूप से परेशान होकर आत्महत्या जैसे प्राणघातक कदम उठा रहे हैं।
शिक्षामित्रों ने 62 साल, 12 महीने की सेवा और चालीस हजार रूपये वेतनमान निर्धारित करने, महिला शिक्षामित्रों को उनकी ससुराल के निकट के विद्यालय में स्थानांतरित एवं पुरुष शिक्षामित्रों को मूल विद्यालय में वापस करने के साथ ही आकस्मिक अवकाश को शिक्षकों की भांति एक जनवरी से 31 दिसंबर तक मान्य किये जाने की मांग की है ।
पत्रक देने के दौरान पंकज सिंह, निर्भय नारायण राय, भरत यादव, अमृत सिंह, राकेश पांडेय, संजीव सिंह, राजेश प्रजापति, मंजूर हुसैन, शशिभान सिंह, सतेंदर मौर्या, राजीव कुमार, वसुंधरा राय, डिंपल सिंह, आदि लोग मौजूद थे।