शिक्षिका साउथ एशियन टीचर्स एक्सीलेंट अवार्ड से हुई सम्मानित
हरदोई।।शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर गोपाल कृष्ण समाज सेवी संस्था के द्वारा नेशनल सेमिनार व अवार्ड कार्यक्रम लखनऊ में आयोजित किया गया। भारत के 18 राज्यों से कुल 155 शिक्षकों को उत्कृष्ट शैक्षिक कार्यों, सामाजिक सेवा कार्यों को प्रोत्साहित करने हेतु विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसी शैक्षिक सेमिनार में माध्यमिक शिक्षा विभाग हरदोई जनपद की शिक्षिका अलका गुप्ता को भी उत्कृष्ट शैक्षिक कार्यों के लिए साउथ एशियन टीचर्स एक्सीलेंट अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया।शिक्षक दिवस पर श्री सत्यइंदिरा फाउंडेशन के द्वारा भी शिक्षक दिवस सम्मान 2022 का लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी सम्मानित किया गया। वह फर्रुखाबाद की मूल निवासी अलका गुप्ता बदायूँ जनपद में शिक्षा दीक्षा ग्रहण कर वर्तमान में वैदिक विद्या मंदिर इंटर कॉलेज हरदोई में गृहविज्ञान शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। उनके पिता श्री राकेश कुमार गुप्ता सेवानिवृत्त प्रवक्ता बदायूँ से है। उन्हें यह सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में कर्तव्यनिष्ठा, समर्पण भावना, उत्कृष्ट नवाचारी शैक्षणिक कार्यो, सामाजिक व साहित्यिक कार्यों के लिए प्रदान किया गया।
वह शिक्षण क्षेत्र के अंतर्गत पिछले पांच वर्षों से प्रत्येक शनिवार को हस्तकला कार्यशाला, सखी सहेली दिवस , मोटिवेशनल क्लास, एवम ऑनलाइन शिक्षण आदि कार्यों के साथ साथ वीरांगना गाइड की कम्पनी का भी संचालन करती है। वह छात्र छात्राओं को हस्तकला कार्यशाला द्वारा बेहतर रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु प्रयासरत हैं। भारत स्काउट गाइड संस्था की हिमालय वुड बैज प्राप्त होने के साथ ही वह एक कवयित्री भी है। वह नवकृति साहित्य मंच की संस्थापिका व अध्यक्षा भी है। साहित्य के क्षेत्र में भी उन्हे लगभग सौ से अधिक सम्मान प्राप्त हो चुके हैं। उन्हें कई बार हरदोई व बदायूँ में जनपद स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है।
उनकी अब तक छह पुस्तके अनूठे मोती, गीत शहादत के, काव्य सृजन वाटिका, नवकृति काव्यांजलि व लिटिल जेम्स प्रकाशित हो चुकी है। जिसमे से नवकृति काव्यांजलि की वह सम्पादिका भी है व उनका बाल कविता संग्रह वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड में भी शामिल हुआ है। उत्कृष्ट शिक्षण अवार्ड से सम्मानित होना उनके माता पिता श्री राकेश कुमार गुप्ता सहित हरदोई जनपद के लिए गौरव की बात है। उन्हें सम्मानित होने पर आयोजक मंडल, सभी रिश्तेदारों, देशभर से मित्रों व सहकर्मियों द्वारा बधाई दी जा रही है। शिक्षक दिवस पर विद्यार्थियों ने भी पुष्प वर्षा की, पुष्प माला व चंदन वंदन कर पुष्प गुच्छ भेंट कर खुशी मनाई।