Breaking News

टी डी कालेज बलिया के इन शिक्षकों की भी प्रोफेसर पद पर हुई पदोन्नति




डॉ सुनील ओझा

बलिया।। बुधवार को जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के सभागार में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग एवं उच्च शिक्षा विभाग उ0 प्र0 के परिनियमावली के अनुसार श्री मुरली मनोहर  टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एसोसिएट एवं असिस्टेंट प्रोफेसर  प्रोन्नति हुए l प्रोन्नति में उच्च शिक्षा विभाग की नॉमिनी डॉ0 मृणालिनी सिंह, कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर रबींद्र नाथ मिश्र एवं कॉलेज की IQAC के सदस्यों की उपस्थिति रही।





 डॉ निखिल कुमार सिंह, डॉ पी0 एन0 चौबे, डॉ अशोक कुमार श्रीवास्तव, डॉ साहेब दूबे, डॉ अनुराग  भटनागर, डॉ निशा राघव, डॉ विनित नारायण दूबे, डॉ संजय त्रिपाठी एसोसिएट प्रोफेसर से प्रोफेसर ( लेवल-14) बने। डॉ अजय कुमार पांडेय, डॉ वंदना पांडेय, डॉ सुभाष चंद्र असिस्टेंट प्रोफेसर से एसोसिएट प्रोफेसर ( लेवल-13A) बने तथा डॉ जितेन्द्र कुमार वर्मा, डॉ जय प्रकाश सिंह,  डॉ अखिलेश कुमार यादव, डॉ विवेक सिंह, डॉ ददन सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर (लेवल- 11) के वेतनमान पर प्रोन्नति हुई ।