Breaking News

तो क्या वन्य जीव अधिकारी बनकर व्यापारियों की गिरफ्तारी करने वाली टीम है फर्जी और जींद के वारंटी ?




बलिया।। वन्य जीव अधिकारी बनकर बलिया मे विगत 6 दिनों से कई दुकानदारों की तलाशी लेने और कई को गिरफ्तार करने वाले अधिकारियों के फर्जी होने की खबर से हड़कंप मच गया है। बलिया मे होने की सूचना पर जींद हरियाणा के पुलिस अधीक्षक ने इन फर्जी अधिकारियों की गिरफ्त मे फंसे दुकानदार पारस गुप्ता के परिजनों से फोन पर कही है।







इस सूचना के आते ही प्रशासनिक अमले मे भी हड़कंप मच गया है। दूसरों की जांच करने वाले इन वन्य जीव अधिकारियों की कुंडली खंगाल रही है। अगर ये फर्जी निकले तो वन विभाग के अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों की बहुत किरकरी होनी सुनिश्चित है।