एक सौ आठ साहित्य सेवियों को मिला साहित्य दीप सम्मान, साहित्यांजलि प्रभा द्वारा दीपोत्सव पर्व समापन पर किया गया अलंकृत
संपादक प्रवर अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी जी की जयंती पर दिया गया सम्मान
प्रयागराज।।जनपद के यमुनापार क्षेत्र से विगत चार दशक से निरंतर प्रकाशित मौलिक विचार एवं साहित्यिक सर्जना की प्रतिनिधि हिंदी मासिक पत्रिका साहित्यांजलि प्रभा के तत्वावधान में इस वर्ष दीपोत्सव के पावन पर्व समापन में संपादक प्रवर अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी जी की जयंती के पुनीत अवसर पर देशभर के विभिन्न साहित्यकारों द्वारा प्राप्त प्रविष्टियों के आधार पर कुल एक सौ आठ,साहित्यकारों संपादकों और कवियों को साहित्य दीप सम्मान से अलंकृत किया गया।
पत्रिका के संपादक एवं प्रकाशन समूह के प्रबंध निदेशक डॉक्टर भगवान प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि इस योजना में साहित्य दीप सम्मान प्राप्त करने वालों में सर्वश्री योगेंद्र कुमार मिश्र विश्वबंधु , डा० राम कुमार बेहार , डॉ अनिल शर्मा अनिल , पंडित राकेश मालवीय मुस्कान , डॉ जयप्रकाश तिवारी , डॉ अशोक गुलशन , विजय तन्हा , बाबा कल्पनेश , सतीश बब्बा , श्याम नारायण श्रीवास्तव , डॉ विजयानंद , डॉ सुनील कुमार , डॉक्टर उदय नारायण राय , डॉ कृष्णमणि चतुर्वेदी मैत्रेय , शिव कुमार सुमन , डॉक्टर गीता पांडेय अपराजिता , डा० राम लखन चौरसिया वागीश , शंभू नाथ श्रीवास्तव , राजेंद्र कुमार पांडेय , अखिलेश कुमार श्रीवास्तव , रामसुख सफाया , आदित्य प्रकाश दुबे पथिक , रचना उनियाल , अशोक कुमार मिश्र , डॉ मनोज फगवाड़वी , सुधा कांत मिश्र बेलाला का नाम शामिल है।
इसके अलावा जवाहरलाल जलज , डॉ रमेश कटारिया पारस , डॉ रामसहाय बरैया , आनंद पाठक अभिनव , केशव प्रकाश सक्सेना , डॉ शरद नारायण खरे , डॉक्टर त्रिलोकी सिंह , डॉ रामप्यारे प्रजापति , डॉ कामिनी वर्मा , देवेंद्र कुमार मिश्र , सुरेंद्र सेमल्टी , निक्की शर्मा , ओम प्रकाश मिश्र मधुपर्क , संगम लाल त्रिपाठी भंवर , सूर्यनारायण गौतम , श्यामसुंदर सिखवाल , विष्णूशास्त्री सरल , सर्वेश कांत , डॉक्टर सुधा सिंह , मीरा भार्गव , डॉ उमाशंकर मिश्र मनमौजी , महेश शर्मा , डॉक्टर अनिल कुमार , श्रीमती अरुणा साहू , पुष्पा अग्रहरी , डॉक्टर सविता श्रीवास्तव , संदीप कुमार बालाजी , बाल गोविंद अग्रवाल , डॉ श्रीकृष्ण शरद , ललिता पाठक नारायणी , विजय कुमार , ओमप्रकाश क्षत्रिय प्रकाश , रिचा मिश्रा रोली , डॉक्टर मेहता नागेंद्र , राम लखन गुप्ता , ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह रवि , कृष्ण गोपाल श्रीवास्तव , शिव डोयले , श्रेया द्विवेदी , अन्नपूर्णा मालवीय , जयसिंह अलवरी , श्याम फतनपुरी , कमल श्रीवास्तव , हंसमुख भाई , डॉ विनय श्रीवास्तव , प्रीति चौधरी मनोरमा सहित कुल 108 साहित्यकारों को शामिल किया गया है।
कहा कि साहित्य दीप सम्मान से अलंकृत किये गये सभी सम्मानित साहित्यकारों को यह सम्मान पत्र ऑनलाइन प्रदान किया गया है और उसे उनके व्हाट्सएप पर प्रेषित कर दिया गया है । डॉ० उपाध्याय ने बताया कि शीघ्र ही पत्रिका द्वारा प्रत्यक्ष सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा जिसमें पत्रिका परिवार और पत्रिका के सदस्यों को बृहद सम्मान समारोह में अभिनंदित किया जाएगा