Breaking News

बारह कवियों सहित इक्यावन पत्रकारों और एक सौ एक समाजसेवियों का होगा सम्मान


 



प्रयागराज।।करछना के भडे़वरा बाजार स्थित लाल लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज धरवारा में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ तहसील इकाई करछना का वार्षिक सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन 16 अक्टूबर रविवार को तहसील अध्यक्ष राजेंद्र पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित किया गया है । जिसमें महासंघ  से जुड़े सभी पत्रकारों को आमंत्रित किया जा रहा है । भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के इतिहास में किसी तहसील इकाई द्वारा अब तक यह सबसे बड़ा सम्मान समारोह होगा जिसमें  कवियों, पत्रकारों और समाजसेवियों को एक मंच से सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी कार्यक्रम के आयोजक  भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के तहसील इकाई करछना  के मीडिया प्रभारी शिवम मिश्र ने दी है। 






श्री मिश्र ने बताया कि महासंघ की ओर से उत्कृष्ट कार्य करने वाले संबंधित ग्राम प्रधानों सहित कॉलेजों के  प्रबंधक व प्रधानाचार्यो को भी सम्मानित किया जाएगा।   कार्यक्रम में करछना  विधायक  पीयूष रंजन निषाद बतौर मुख्य अतिथि के रूप में व   ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि करछना   कमलेश द्विवेदी  अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।   कवियों के मंच का संचालन हास्य कवि अशोक बेशरम करेंगे। इसके अलावा महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय,राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनेश्वर मिश्र, राष्ट्रीय मुख्य महासचिव मथुरा प्रसाद धुरिया,राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पवनेश  पवन,प्रांतीय अध्यक्ष प्रभा शंकर ओझा, प्रांतीय कोषाध्यक्ष हौसला प्रसाद सिंह पटेल, मंडल अध्यक्ष अजय कुमार पांडेय व जिला अध्यक्ष रमाकांत त्रिपाठी व  जिला मुख्य महासचिव मुनेश कुमार मिश्र बतौर  वक्ता के रूप में  मौजूद रहेंगे।

यहां महासंघ से जुड़े 51 पत्रकारों,12 कवियों और 101 समाजसेवियों को सम्मानित किया जायेगा। समारोह की अध्यक्षता महासंघ के तहसील अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद पांडेय करेंगे। जिसमें यमुनापार की सभी तहसीलों के पत्रकार महासंघ के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहेंगे और स्थानीय नामचीन कवियों का जमावड़ा होगा। आयोजन समिति में सभी साहित्य प्रेमियों से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।