डूबते सूरज को व्रतियों ने दिया अर्घ्य, सूर्यदेव से मांगी सुख समृद्धि
संतोष कुमार द्विवेदी
नगरा बलिया ।छठ घाटों पर रविवार को सायंकाल आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा।महिलाओं ने शाम को तालाब,पोखरों व नहरों के किनारे बने छठ घाट पर डूबते हुए सूर्य को अर्ध्य दिया।देर शाम महिलाओं ने पूजन अर्चन कर कोसी पूजा किया।पुत्र प्राप्ति और मंगल कामना के लिए व्रती महिलाओं ने तालाब व पोखरों में खड़े होकर छठ मइया की आराधना किया।
खनवर में विधायक उमाशंकर सिंह के अनुज रमेश सिंह व युकेश सिंह अपने माथे पर प्रसाद से भरा दऊरा उठाकर अन्य परिजनों पिता घुरहू सिंह पुष्पा सिंह, उषा सिंह, प्रतिभा सिंह के साथ खाकी बाबा सरोवर पहुंचे। विधायक के परिजन वहां पर व्रती महिलाओ से आशीर्वाद प्राप्त किया। अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हुए तन-मन की शुद्धता और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। इस दौरान मंगल गीतों की धुन से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा।
घाटों के आस-पास मेले जैसा दृश्य नजर आया।आस्था के इस विहंगम नजारे को लोग कैमरे में कैद करते रहे।दिन भर घर में पूजन सामग्री तैयार करने के बाद अपराह्न से ही श्रद्धालुओं की टोली छठ घाट की ओर बढ़ने लगी थी।परिवार के पुरुष सदस्य सिर व कंधे पर पूजन सामग्री से भरी दऊरा और ईंख लेकर आगे-आगे चल रहे थे तो उनके पीछे महिलाएं छठ पर्व की पारंपरिक गीत गुनगुनाती बढ़ रही थी।घाट पर पहले से तैयार वेदी की पूजा के बाद कलश और पूजन सामग्री रखकर महिलाएं नदी, तालाब व पोखरों में प्रवेश कर गईं।हाथ जोड़कर छठ मइया और सूर्य देव की वंदना करती रहीं।शाम 5 बजे के बाद जैसे ही सूर्यदेव अस्त होने के लिए बढ़े अर्ध्य का क्रम शुरू हो गया।अर्ध्य अर्पित करते हुए व्रती महिलाओं ने परिवार के सुख-समृद्धि और मंगल की कामना की।
इस पूजन को देखने के लिए बड़ी तादात में लोग घाटों के आस-पास जमे रहे।नगर पंचायत के भगमलपुर पोखरे,पचफेडवा पोखरे तथा प्राचीन दुर्गा मन्दिर पोखरे के अलावा चचयां ,भंडारी, सरायचावट पोखरे के अलावा सभी गावों में स्थित तालाब पोखरों पर व्रतियों एवं श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही।पूर्व प्रमुख निर्भय प्रकाश,अनिल सिंह, श्रेयस सोर्टेक्स के एमडी विनय सिंह,पूर्व प्रधान काशीनाथ जायसवाल, जेपी जायसवाल, रामायण ठाकुर, युवा समाजसेवी कृष्णपाल यादव,आदि ने व्रतियों को सूर्य षष्ठी की शुभकामनाएं ज्ञापित की।