आस्था का उमड़ा जन सैलाब, डूबते सूरज को व्रतियों ने दिया अर्घ्य
बिल्थरारोड बलिया।। आस्था का महापर्व छठपूजा पर रविवार की शाम को नगर व ग्रामीण अंचलों में पूजन अर्चन की धूम रही। अपराहन बाद लगभग 4 बजे से ही छठ घाट पर व्रती महिलाओं का पहुँचने का सिलसिला जारी हो गया। पुरुष सिर पर दौरा में फल और अन्य पकवान और ईख लेकर गाजे- बाजे के साथ आगे- आगे चल रहे थे। व्रती महिलाओं ने छठ घाट पर बेदी बनाकर विभिन्न प्रकार के फल व प्रसाद चढ़ाकर विधि विधान के साथ पूजन किया। और छठ घाट पर डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर मनोवांछित फल प्राप्ति की कामना की।
नगर के रामलीला मैदान स्थित छठ घाट पर चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त भी मौजूद रहे। साथ ही इंस्पेक्टर उभांव अविनाश कुमार सिंह , चौकी इंचार्ज सीयर मदनलाल दलबल के साथ मौजूद रहे। विठुआ गांव के छठ घाट पर ग्रामप्रधान प्रतिनिधि व सभासद प्रतिनिधि राममनोहर गांधी सजावट, लाईट व साफ सफाई में लगे रहे । तथा घाट पर रखी गयी भगवान सूर्य और छठ माता के प्रतिमा का मुखपट का अनावरण नगर चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त ने पूजन- अर्चन के साथ किया।
इस दौरान सीएचसी अधीक्षक राकेश कुमार सिंह, डॉ सतीश, ग्रामप्रधान रेखा गांधी, अमित जायसवाल, आलोक गुप्ता, पंकज मोदी,मृत्युंजय गुप्ता, अश्वनी गांधी, विनोद जायसवाल, राजू मिश्र, सुनील मौर्य आदि मौजूद रहे । वही नगर के यूनाइटेड क्लब में कुछ घरों द्वारा बनाया गया कृत्रिम जलाशय बनाकर छठ पूजा किया गया।