बाबा केदारनाथ मंदिर सदृश्य पांडाल बना आकर्षण का केंद्र
अभयेश मिश्र
बिल्थरारोड बलिया।। नगर के विभिन्न दुर्गापूजा पण्डालों में सोमवार की सुबह अष्टमी तिथि पर सिंह वाहिनी मां दुर्गा देवी के दर्शन करने व पूजन अर्चन करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। नगर पंचायत चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त ने नगर के युनाइटेड क्लब, मानस मन्दिर बाल संघ डाकबंगला रोड, लोहापट्टी, यंग क्लब मधुबन मार्ग, अमर ज्योति क्लब, चौधरी चरण सिंह तिराहा आदि पूजा पंडालों में पहुँचकर पूजन- अर्चन किया।
मानस मन्दिर बाल संघ द्वारा बनाया गया बाबा केदारनाथ मंदिर सदृश पण्डाल लोगो के लिए आकर्षक का केन्द्र बना हुआ है। पूरे नगर को दुर्गापूजा समितियों के द्वारा झालर , पट्टे , आकर्षक लाइटों से सजाया गया है। भक्ति गीतों से पूरा नगर भक्तिमय हो गया है। इंस्पेक्टर उभांव द्वारा एहतियात के तौर पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर नगर में हर जगह पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वही चौकी इंचार्ज मदनलाल दलबल के साथ चक्रमण करते रहे।