Breaking News

भूगोल के विकास में विशिष्ट योगदान के लिये डा० गणेश पाठक सम्मानित



डॉ सुनील कुमार ओझा

  आरा बिहार।। 15 एवं 16 अक्टूबर को एस बी कालेज आरा, बिहार में आयोजित बिहार एवं झारखंड भूगोल परिषद के 23वें वार्षिक अधिवेशन एवं राष्ट्रीय सेमिनार में आमंत्रित अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दूबेछपरा के पूर्व प्राचार्य एवं जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के पूर्व शैक्षिक निदेशक पर्यावरणविद् डा० गणेश कुमार पाठक को भूगोल एवं पर्यावरण संरक्षण में किए गए विशिष्ट योगदान हेतु सम्मानित किया गया। डा० पाठक को अधिवेशन एवं सेमिनार के संयोजक तथा एस बी कालेज के प्राचार्य प्रो० नवीन कुमार द्वारा अंगवस्त्रम्, स्मृति चिन्ह एवं अन्य उपहारों द्वारा सम्मानित किया गया।





      इससे पूर्व अधिवेशन एवं सेमिनार के उद्घाटन सत्र में बीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा,बिहार के कुलपति प्रो शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी एवं मंचासीन भूगोलविदों द्वारा डा० गणेश कुमार पाठक की प्रकाशित पुस्तक "मानवजनित आपदाएं एवं उनका प्रबंधन" का विमोचन भी हुआ। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष डा० पाठक की 6 पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं एवं दो प्रकाशनाधीन हैं। प्रकाशित पुस्तकों में "बलिया का भूगोल" भी है और शेष 5 पुस्तकें पर्यावरण, आपदा प्रबंधन एवं जलवायु परिवर्तन से संबंधित हैं,जो नई शिक्षा नीति पर निर्धारित एम० ए० एवं बी०ए० के पाठ्यक्रमों हेतु विशेष उपयोगी हैं तथा पर्यावरण संरक्षण एवं आपदा प्रबंधन में भी विशेष उपयोगी सिद्ध होंगीं।






       भूगोल के इस अधिवेशन एवं राष्ट्रीय सेमिनार में भाग लेने हेतु बलिया, गाजीपुर,में एवं आजमगढ़ जनपदों से अनेक भूगोलवेत्ता भाग लेने गए थे और विभिन्न तथ्यों पर अपने- अपने शोध- पत्र प्रस्तुत किए।