Breaking News

सीबीएसई विद्यालयों मे भारत स्काउट और गाइड दल का हुआ गठन




बलिया।। भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में तथा जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया के निर्देशन में 14 अक्टूबर 2022 को सनबीम स्कूल अगरसंडा बलिया के सभागार में सीबीएसई विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं उनके प्रतिनिधि गण की बैठक संपन्न हुई। बैठक में स्काउटिंग पर प्रकाश डालते हुए सीबीएसई विद्यालयों में स्काउटिंग गाइडिंग को अनिवार्य रूप से लागू करने की बात करते  हुए सभी विद्यालयों में कब बुलबुल एवं स्काउट गाइड के दल गठन हेतु पंजीकरण फॉर्म भरा गया और उन विद्यालयों का पंजीकरण किया गया।विद्यालय में प्रगतिशील प्रशिक्षण की बात भी की गई,जहां कब से लेकर और स्काउट गाइड तक के  प्रशिक्षण के बारे में बताया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर नौशाद अली सिद्दीकी ने डॉ प्रभात कुमार (आईएएस सेवानिवृत )मुख्य आयुक्त उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड के निर्देशों से सभी को परिचित कराया और स्काउटिंग गाइडिंग पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला।



कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अरुण सिंह गामा प्रबंध निदेशक सनबीम स्कूल बलिया और प्रधानाचार्या डॉक्टर अर्पिता का स्वागत और सम्मान  फ्लावर स्टिक और बुके भेंट कर किया गया तथा स्काउट संस्था के लोगों ने स्कार्फ पहना कर किया। विद्यालय के प्रबंध निदेशक अरुण सिंह ने स्काउटिंग को सभी विद्यालयों में प्रारंभ करने के लिए आए हुए प्रधानाचार्य गणों से  अपील की। इसे समाज के विकास में बेहतर योगदान प्रस्तुत करने तथा छात्रों के भविष्य निर्माण  के लिए आवश्यक रूप से अपने विद्यालयों में लागू करें।

जिला संस्था के सचिव राजेश कुमार सिंह ने सभी विद्यालयों का पंजीकरण करते हुए रसीद प्रदान किया और इसके साथ ही समस्त जनों का स्वागत एवं अभिनंदन किया ।श्री निर्भय सिंह सहायक स्काउट कमिश्नर ने आभार प्रकट किया और संचालन जिला संगठन कमिश्नर और जिला स्काउट मास्टर सौरभ पांडे तथा अरविंद सिंह ने किया।






 इस अवसर पर जनपद के सभी तहसीलों के स्काउट काउंसलर, गाइडर्स तथा अन्य स्काउट्स के साथ साथ देवस्थली विद्यापीठ से प्रेम प्रकाश चौहान तथा विवेक कुमार सिंह, नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर रसड़ा से नीरज कुमार सिंह, द होराइजन स्कूल गढ़वार से उप प्रधानाचार्य पीयूष कुमार श्रीवास्तव, आर् वी चिल्ड्रन वैली स्कूल मुजौना से शारीरिक शिक्षा शिक्षक कृपा शंकर पांडे तथा राहुल कुमार, आर आई पीएस भरौली से विद्यापति राय प्रबंधक, श्री सूर्यबदन विद्यापीठ बसंतपुर से जगमोहन सिंह, सेंट माइकल स्कूल बेरूरबारी से वीरेंद्र बहादुर सिंह, सिटी कन्वेंट स्कूल सहतवार बलिया से अरुण कुमार, एम एम डी पब्लिक स्कूल बेल्थरा रोड से पवन कुमार सिंह, सेंट जेवियर स्कूल बिल्थरा रोड से मनीष कुमार तिवारी, बी एन इंटरनेशनल स्कूल नारायणपुर से विवेकानंद सिंह, नवजीवन इंग्लिश स्कूल बिल्थरा रोड से आशुतोष कुमार, माइटेक कन्वेंट स्कूल भरौली से विनोद कुमार राय, आरएसएस गुरुकुल अकैडमी बंशी बाजार से विनोद कुमार द्विवेदी, सेमुशी विद्यापीठ रेवती से नरेंद्र बहादुर सिंह, सनबीम स्कूल बलिया से सीताराम चौबे तथा तरुण शर्मा, कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल सिसवा नगरा से आर पी पांडे, ग्रीन लैंड पब्लिक स्कूल खेजूरी बलिया से सर्वेश कुमार त्रिपाठी, आरके मिशन स्कूल सागरपाली बलिया से आकाश दत्त त्रिपाठी, ज्ञान पीठिका स्कूल जीरा बस्ती बलिया से सुशील कुमार सिन्हा, न्यू सेंट्रल पब्लिक स्कूल बिल्थरा रोड से आनंद कुमार श्रीवास्तव और नवजीवन स्कूल बेल्थरा रोड बलिया से आशुतोष कुमार ने प्रतिभाग किया।