Breaking News

गांधी जयंती पर विशेष सड़क सुरक्षा अभियान विषयक पोस्टर कला प्रतियोगिता का आयोजन



बलिया।। राजकीय इंटर कॉलेज बलिया के सभागार में गांधी जयंती के अवसर पर "विशेष सड़क सुरक्षा" अभियान विषयक पोस्टर कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. इफ़्तेख़ार खान ने बताया कि विभिन्न विद्यालयों के लगभग 80 छात्रों ने प्रतिभाग किया।यह कार्यक्रम परिवहन आयुक्त तथा मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन एवं जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया रमेश सिंह के निर्देशानुसार जनपद स्तरीय "विशेष सड़क सुरक्षा "विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय के कला शिक्षक डॉ. इफ्तिखार खान के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में किया गया।

 कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय इंटर कॉलेज बलिया के प्रधानाचार्य शशि प्रकाश राय ने प्रतिभागी छात्रों को  सड़क सुरक्षा  नियम जैसे बच्चों को साइकिल से आते जाते या पैदल सड़क पर बाये तरफ से चलना,जेब्रा क्रॉसिंग से रोड को पार करना, घर से निकलते समय भाई और पिता को हेलमेट का याद दिलाना आदि नियमों की विधिवत जानकारी दिये। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जनमानस को जागरूकता लाने तथा प्रदेश में सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए शासन की ओर से निरंतर प्रयास किया जा रहा है। बच्चों ने अपने पोस्टर के माध्यम से चित्र के साथ संदेश लिख संदेश लिखकर एक से बढ़कर एक कलाकृतियों का निर्माण किए।





 प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले विद्यालयों में राजकीय इंटर कॉलेज बलिया, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बलिया, राजकीय उ.मा.विद्यालय विसुकिया,राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चितबड़ागांव, राजकीय उ. मा. विद्यालय रजौली,होली क्रॉस स्कूल, सनबीम स्कूल अग्रसंडा, ज्ञान कुंज एकेडमी बंशीबाजार,टाउन इंटर कॉलेज, कुंवर सिंह इंटर कॉलेज,गुलाब देवी बालिका इंटर कॉलेज, मर्चेंट इंटर कॉलेज चितबड़ागांव,राष्ट्रीय इंटर कॉलेज संदवापुर,श्री सुदेश बाबा इंटर कॉलेज रानीगंज बैरिया के छात्रों ने प्रतिभाग किया।

 विद्यालय के अध्यापक दीपक कुमार राय, आरिफ इकबाल,श्रीमती मंजू,लालजी सिंह यादव ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया। डॉ.इशरत शाहीन, अनिल चौरसिया,अनन्या पाण्डेय,श्रीमती कंचन सिंह, निशु यादव,डॉ. मोहम्मद नूरउल हक, सत्येंद्र कुमार यादव, कुमारी सुनीता, स्मिता सिन्हा यादि ने अपने विद्यालय के छात्रों के साथ प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक गण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।