घटना का खुलासा वैज्ञानिक तरीके की बजाय शक के आधार पर करने के प्रयास मे भीमपुरा पुलिस, ग्रामीणों ने धरना देकर निर्दोष युवकों को उठाने का किया विरोध
भीमपुरा, बलिया ।। भीमपुरा पुलिस इस वैज्ञानिक युग मे भी अंदाज व शक के आधार पर हत्या की घटना का खुलासा करने के प्रयास मे लगी हुई है। जबकि पुलिस अगर वैज्ञानिक तरीका अपनाती और घटनास्थल पर मोबाइल लोकेशन पता करती और घटना के समय जिस भी मोबाइल का लोकेशन मिले, उससे पूंछताछ करती तो कोई बवाल नही होता। लेकिन घर के लड़को को जिस तरह से उठाकर रात को ले जा कर परेशान कर रही है, वह ग्रामीणों मे आक्रोश भरने का काम किया है।
बता दे कि क्षेत्र के लखुबरा लवाईपट्टी गांव के मुर्गिफार्म संचालक की हत्या की घटना में युवको को पुलिस द्वरा रात्रि में उठाये जाने से आक्रोशित सैकड़ों पुरुष व महिलाओं ने थाने पहुँचकर धरना- प्रदर्शन किया। उन्होंने घर के युवकों को रात्रि में पुलिस द्वारा उठाये जाने को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए घटना की सही खुलासे की मांग कर रहे थे। उनका यह भी आरोप था कि भर्ती की तैयारी कर रहे बच्चों को भी रात्रि में जाकर पुलिस उठाकर थाने ला रही है। जिसके लिए वह अपने हथकंडों का इस्तेमाल कर रही है। करीब आधे घंटे बाद थानाध्यक्ष के इस आश्वसान पर कि सही दोषियों पर ही पुलिस कार्यवाई करेगी, के बाद ग्रामीण धरना समाप्त कर दिए।
थाना क्षेत्र के लखुबरा लवाईपट्टी गांव के मुर्गिफार्म संचालक चंद्रभान चौहान 55 की फार्म में सोते समय 25 अक्टूबर की रात में बदमाशों ने सिर व चेहरा कूच दिया था। अगले दिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी। पुलिस इस मामले में कुछ युवकों को थाने लाकर घटना की छानबीन में जुटी हुई है। शनिवार की दोपहर लखुबरा लवाईपट्टी गांव के सैकड़ों पुरुष व महिलाएं थाने पहुंचे और गेट के पास धरने पर बैठ गयी। पूछने पर बताया कि पुलिस उनके घर रात्रि को 12 और 1 बजे पहुँच रही है और बच्चों को घर से थाने उठा ला रही है। इसमें कुछ बच्चे सेना में भर्ती की तैयारी भी करने वाले है। वेवजह पुलिस उनको परेशान कर रही है।
घटना के बाद आये दिन किसी न किसी बच्चे को पुलिस रात में उठा कर थाने ला रही है। पुलिस हत्यारों को पकड़े जो इस घटना में संलिप्त है उसको उठाकर थाने लाये लेकिन बेकसूर युवकों को इस तरह प्रताड़ित करना अच्छा नहीं है। आधे घंटे से अधिक समय तक धरना प्रदर्शन चलने के बाद एसओ आर एस नागर उनके पास पहुंचे और उन्हें समझाने का प्रयास किया। कहा कि पूछताछ में जिसका नाम सामने आ रहा उसे पुलिस लाकर पूछताछ कर रही है। जो इस हत्या में शामिल होगा उसी के ऊपर कार्यवाई की जाएगी निर्दोष लोगों के ऊपर कोई कार्यवाई नहीं होगी। इस आश्वासन के बाद लोग धरना प्रदर्शन समाप्त कर अपने घर चले गये।