हाइड्रा के धक्के से अधेड की मौत, पत्नी बच्चे हुए बेसहारा
संदीप गुप्ता
दुबहड़ बलिया।। थाना क्षेत्र अन्तर्गत एनएच 31 के अलमचक-दुबहड़ के पास शुक्रवार को एक अधेड़ की मौत हाइड्रा के धक्के से हो गई।जानकारी के अनुसार अलमचक-दुबहड़ निवासी विजय राम (40वर्ष) पुत्र स्व• उग्रह राम सीएचसी दुबहड़ से दवा लेकर पैदल ही अपने घर आ रहा था। वह एनएच 31 के पास अपने अलमचक स्थित घर पहुंचने वाला ही था कि हल्दी की तरफ से द्रुत गति से आ रही हाइड्रा ने पीछे से उसे जोरदार धक्का मार दिया। जिसके कारण वह वहीं पर गिरकर छटपटाने लगा। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दुबहड़ पुलिस ने आस-पास के ग्रामीणों एवं परिजनों के सहयोग से उसे जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मौत की खबर सुनकर परिजनों में हाहाकार मच गया। मौत की सूचना पर अक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा एवं अन्य मांगों को लेकर एनएच 31 पर चक्का जाम करने का प्रयास किया,जिसे अपने हमरहियों के साथ मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी राजेश कुमार मिश्रा ने समझा-बुझा कर जाम करने से रोक दिया। ज्ञात हो कि विजय राम की पत्नी सहित छोटे छोटे बच्चे हैं। वह अपने घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। उसके मौत के बाद उसका परिवार बेसहारा हो गया है।