Breaking News

हर दिन हर घर आयुर्वेद विषयक भाषण प्रतियोगिता संपन्न



बलिया।। "हर दिन हर घर आयुर्वेद" की थीम पर आधारित कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 11 अक्टूबर 2022 को विकास भवन, बलिया के सभागार में की गई प्रतियोगिता को विद्यालयों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा कम संख्या में प्रतिभाग किये जाने के कारण पुनः दिनांक 14 अक्टूबर, 2022 (शुक्रवार) को प्रातः 11:00 बजे से बापू टाउन हाल बलिया में आयोजित किया गया। जिसमें पूर्व की भांति कक्षा 09-12 तक के छात्रा-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

 भाषण प्रतियोगिता जिसका विषय पूर्व के अनुसार "मेरे दैनिक जीवन में आयुर्वेद की उपयोगिता" रहा। इस प्रतियोगिता में पूर्व में पुरूस्कृत किये गये छात्रा-छात्राओं द्वारा पुनः प्रतिभाग किया गया तदोपरान्त निर्णायक मण्डल द्वारा दिये गये निर्णय के अनुसार पुरस्कार वितरण हुआ।






 प्रतियोगिता में 1-प्रथम पुरूस्कार शुभ्रा सिंह पुत्री श्री सत्यव्रत सिंह विद्यालय डा० रागविचार रामरति सरस्वती बा०वि०मंदिर रामपुर उदयभान, 2- द्वितीय पुरस्कार कु० लकी भूषण पुत्री शशि भूषण सुखपुरा इण्टर कालेज, 3- तृतीय पुरस्कार कु० अंजली पुत्री श्री शैलेन्द्र कुमार मिश्र एम०एन०वी० मेमोरियल पब्लिक स्कूल नसीरपुर मठ कोटवानरायनपुर तथा सांत्वना पुरस्कार कु० तृप्ती सिंह पुत्री श्री ओमप्रकाश सिंह द होराइजन स्कूल त्रिकालपुर, गडवार एवं कु० संयोगिता मौर्या पुत्री श्री अजीत मौर्या, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, रामपुर को मुख्य विकास अधिकारी बलिया द्वारा प्रदान किया गया। डा० संजय कुमार सिंह) क्षेत्रीय आयुर्वेदिक व यूनानी अधिकारी बलिया ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।