Breaking News

हत्या के प्रयास से सम्बन्धित वांछित 03 अभियुक्तों भानु, छोटू, धीरज की गिरफ्तारी हेतु पुरस्कार घोषित




बलिया।।थाना कोतवाली क्षेत्र के रामपुर उदयभान मे पिछले 20 अक्टूबर की देर शाम पार्टी के दौरान चली गोली जिसमे एक व्यक्ति को गोली लगी थी, मामले मे पुलिस अधीक्षक बलिया ने वांछित 3 अभियुक्तों के खिलाफ पुरस्कार घोषित किया है। 

बता दे  कि प्रभारी निरीक्षक कोतवाली की आख्या दिनांक 22.10.20022 पर क्षेत्राधिकारी नगर की संस्तुति दिनांक 22.10.2022 पर अपर पुलिस अधीक्षक, बलिया दुर्गा प्रसाद तिवारी की संस्तुति दिनांक 22.10.2022 द्वारा अवगत कराया गया  कि हत्या के प्रयास से सम्बन्धित अभियुक्तगण क्रमशः 1. छोटू  2. धीरज पुत्रगण कन्हैया निवासी रामपुर उदयभान थाना कोतवाली जनपद बलिया, 3. भानू दूबे पुत्र चन्द्रभूषण नि० महाकालपुर थाना गडवार जनपद बलिया, जो थाना कोतवाली जनपद बलिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0 549/2022 धारा 307,323 भादवि0 में वांछित चल रहे हैं, अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं एवं काफी प्रयास के बाद भी गिरफ्तारी नहीं हो रही हैं, न ही माननीय न्यायालय में हाजिर हो रहे है। इनके भय व आतंक के कारण जनता का कोई भी व्यक्ति इनके विरुद्ध कोई सूचना देने का साहस नहीं कर पा रहा है। अतः इन तीनों अभियुक्तों पर पुरस्कार घोषित किया जाना आवश्यक है ।






 उपरोक्त आख्या के आधार पर पुलिस अधीक्षक बलिया राज करन नय्यर द्वारा सम्यक विचारोपरान्त यह निर्णय लिया गया है कि उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी से सम्बन्धित परिणामजनक सूचना देने वाले अराजपत्रित पुलिस कर्मियों, ग्राम चौकीदारान तथा जनता के व्यक्तियों को अपराधी के नाम के सम्मुख अंकित धनराशि की सीमा तक पुरस्कार प्रदान किया जाय। तदनुसार पुलिस रेगुलेशन के प्रस्तर 464 (क) में शासनादेश संख्या: 1461पी / 8-अनुभाग-61556/70 दिनांक 16.05.1972 एवं शासनादेश संख्या - 217 पी / छ: पु० - 6-1244 / 92 दिनांक फरवरी 03, 1994 के अनुक्रम में जारी शासनादेश संख्या: 1961 पी / छ: पु0-6-09-1176/2002 दिनांक 04.11.2009 में आंशिक संशोधन करते हुए माननीय गृह सचिव के पत्र संख्याः गृह (पुलिस) अनुभाग -6 दिनांक सितम्बर 16, 2017 में निहित प्राविधानों के अन्तर्गत पुरस्कार दिये जाने की घोषणा की जाती है । घोषित पुरस्कार की धनराशि बजट सीमा के अन्दर दी जायेगी ।


इस सम्बन्ध में यह भी स्पष्ट किया जाता है कि उक्त अभियुक्त यदि पुलिस मुठभेड़ में मारा जाता है तो ऐसी दशा में जाँच की कार्यवाही पूर्ण होने के उपरान्त संतुष्टि की स्थिति में पुरस्कार दिया जायेगा । कालान्तर में शासन / पुलिस उच्चाधिकारियों द्वारा पुरस्कार की राशि में वृद्धि की जाती है तो यह आदेश स्वतः निष्प्रभावी हो जायेगा ।  

घोषित पुरस्कार का विवरण


नाम पता अपराधी/अपराध व गिरफ्तारी हेतु पुरस्कार का विवरण

1. छोटू पुत्र कन्हैया निवासी रामपुर उदयभान वांछित मु0अ0सं0 549/2022 धारा 307,323 भादवि0 थाना कोतवाली जनपद बलिया - पुरस्कार धनराशि- 10,000/- रू0

2. धीरज पुत्र कन्हैया निवासी रामपुर उदयभान मु0अ0सं0 549 / 2022 धारा 307,323 भादवि0 थाना कोतवाली जनपद बलिया । - पुरस्कार धनराशि- 10,000/- रू0

3. भानू दूबे पुत्र चन्द्रभूषण नि0 महाकालपुर थाना मु0अ0सं0 549/2022 धारा 307,323 भादवि0 गड़वार जनपद बलिया -- पुरस्कार धनराशि- 25,000/- रू0