जिले स्तर एवं 17 विकास खण्डों पर पीएम किसान हेल्प डेस्क स्थापित
बलिया।। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत लाभार्थी कृषकों को रूपये 2000/- की तीन किस्तों में रूपये 6000/- प्रति वर्ष प्रदान किए जाने का प्राविधान है, तथा 30 जून, 2022 के द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत किसानों की भूलेख का विवरण पीएम किसान पोर्टल पर दर्ज करने के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए थें। भारत सरकार द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप पात्र किसानों को माननीय प्रधानमंत्री महोदय के द्वारा 12वीं किस्त की धनराशि शीघ्र निर्गत की जायेगी। यह संभव है कि जिला प्रशासन के प्रयासों के बाद भी कतिपय कृषकों के भूलेख अंकित न हो पाए हो। उक्त के अतिरिक्त आधार इनवैलिड तथा नाम मिसमैच के भी कतिपय प्रकरण लम्बित चल रहे है, जिनमें डाटा सुधार आवश्यक है। उक्त कृषकों की समस्याओं के समाधान हेतु जनपद स्तर एवं विकास खण्ड स्तर पर पीएम किसान हेल्प डेस्क स्थापित करने हेतु निर्देश निर्गत किये गये है।
सभी स्थलों पर स्थापित काल सेण्टर/हेल्प डेस्क में दो शिफ्टो में तैनात रहेंगे कार्मिक
उप कृषि निदेशक इन्द्राज ने बताया है कि जनपद स्तर एवं विकास खण्ड स्तर पर स्थापित हेल्प डेस्क प्रातः 08 बजे से सायं 08 बजे तक (प्रातः 08 बजे से अपराह्न 02 बजे तक प्रथम पाली एवं अपराह्न 02 बजे से सायं 08 बजे तक द्वितीय पाली) क्रियाशील रहेंगे। सभी स्थलों पर स्थापित काल सेण्टर/हेल्प डेस्क में दो शिफ्टो में कार्मिक तैनात किये जायेंगे। जनपद स्तर पर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में एक हेल्प डेस्क स्थापित किया जायेगा। जनपद स्तर पर प्रत्येक पाली हेतु दो प्राविधिक सहायक सी तैनात किये जायेंगे, जो हेल्प डेस्क पर शिकायत प्राप्त करेंगे।
जनपद स्तरीय हेल्प डेस्क द्वारा लैपटाप/डेस्कटाप से जनपद के डाटा बेस से कृषकों के नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, कृषक का पता, पीएम किसान आईडी/आधार नंबर, ईकेवाईसी एवं भूलेख अंकन सम्बन्धित विस्तृत डाटाबेस के साथ किसानों की काल एवं उनके द्वारा बताये गए समस्याओं/प्रश्नों तथा हेल्प डेस्क द्वारा बताये गए निवारण के उपाय का विवरण निर्धारित प्रारूप पर अंकित किया जायेगा। जिसका निराकरण हेतु उप कृषि निदेशक कृषकों से सम्पर्क स्थापित कर उनके अभिलेखों को अपडेट करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
विकास खण्ड स्तर पर राजकीय कृषि बीज भण्डार पर हेल्प डेस्क स्थापित किया जायेगा। इस हेल्प डेस्क हेतु प्रत्येक पाली हेतु एक प्राविधिक सहायक वर्ग सी तैनात गया है, जो विकास खण्ड स्तरीय हेल्प डेस्क पर उपस्थित होकर अपनी समस्या बताने वाले कृषकों के विवरण को जनपद के डाटा बेस से कृषकों के नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, कृषक का पता, पीएम किसान आईडी/आधार नंबर, ईकेवाईसी एवं भूलेख अंकन सम्बन्धित विस्तृत डाटाबेस के साथ किसानों द्वारा बताये गए समस्याओं/प्रश्नों तथा हेल्प डेस्क द्वारा बताये गए निवारण के उपाय का विवरण डेस्कटाप/लैपटाप में एक्सेल सीट में अंकित किया जायेगा। जिसकी सूचना प्रतिदिन अधोहस्ताक्षरी के ईमेल- ddballiaag@gmail.com पर भेजी जायेगी। तैनात कार्मिकों के द्वारा कृषकों के समस्याओं का त्वरित निदान हेतु उन्हें अवगत कराया जायेगा। उक्त के अतिरिक्त सी0एम0 हेल्पलाइन, आई0जी0आर0एस0 पोर्टल के माध्यम से भी कृषक पी0एम0 किसान से सम्बन्धित शिकायत कर सकते है। इन शिकायतो का भी उनसे मोबाइल पर वार्ता कर समस्या ज्ञात कर निराकरण कराया जाएगा।
तैनात कार्मिकों का विवरण जनपद स्तर पर (प्रातः 08 बजे से अपराह्न 02 बजे तक) प्रथम पाली एवं (अपराह्न 02 बजे से सायं 08 बजे तक) द्वितीय पाली में श्री लालबहादुर शर्मा (भू0प0प्र0)प्राविधिक सहायक-सी प्रथम पाली, श्री इरशाद अहमद प्राविधिक सहायक-सी, श्री आशुतोष तिवारी (भू0प0प्र0)प्राविधिक सहायक-सी द्वितीय पाली, श्री अनिल कुमार प्रजापति प्राविधिक सहायक-सी तथा विकास खण्ड स्तर (प्रातः 08 बजे से अपराह्न 02 बजे तक )प्रथम पाली एवं (अपराह्न 02 बजे से सायं 08 बजे तक) द्वितीय पाली।
विकास खण्ड हनुमानगंज में श्री संजीव कुमार प्राविधिक सहायक-सी प्रथम पाली, श्री ब्रिजेश मौर्य प्राविधिक सहायक-सी द्वितीय पाली,
दुबहड़ में श्री अशोक कुमार प्राविधिक सहायक-सी प्रथम पाली, श्री मुकेश प्राविधिक सहायक-सी द्वितीय पाली,
गड़वार में श्री यशवन्त राव प्राविधिक सहायक-सी प्रथम पाली, श्री कमलेश वर्मा प्राविधिक सहायक-सी द्वितीय पाली,
बेलहरी श्री दिनेश कुमार भारती प्राविधिक सहायक-सी प्रथम पाली,श्री बाबूराम प्राविधिक सहायक-सी द्वितीय पाली,
सोहॉव श्री करमचन्द भारद्वाज प्राविधिक सहायक-सी प्रथम पाली, श्री मनोज प्राविधिक सहायक-सी द्वितीय पाली,
रसड़ा - श्री कोमल प्राविधिक सहायक-सी प्रथम पाली, श्री दिनेश कुमार प्राविधिक सहायक-सी द्वितीय पाली,
चिलकहर श्री दीपक प्राविधिक सहायक-सी द्वितीय पाली,श्री राजेन्द्र प्रसाद प्राविधिक सहायक-सी प्रथम पाली,
नगरा में श्री प्रदीप प्राविधिक सहायक-सी प्रथम पाली श्री राकेश कुमार मद्धेशिया प्राविधिक सहायक-सी द्वितीय पाली,
सीयर श्री अमरीश कुमार पाण्डेय प्राविधिक सहायक-सी प्रथम पाली,श्री रवि प्रकाश प्राविधिक सहायक-सी द्वितीय पाली,
बॉसडीह में श्री राजेश कुमार बी0टी0एम0 प्रथम पाली,श्री विपिन कुमार प्राविधिक सहायक-सी द्वितीय पाली,
बेरूआरबारी में श्री सुदीप सिंह ए0टी0एम0 प्रथम पाली, श्री चेतन कुमार प्राविधिक सहायक-सी द्वितीय पाली,
मनियर में श्री पंकज कुमार सिंह प्राविधिक सहायक-सी प्रथम पाली,श्री राम नरेश प्रसाद प्राविधिक सहायक सी द्वितीय पाली,
नवानगर में श्री लेखेन्द्र प्रजापति प्राविधिक सहायक-सी प्रथम पाली,श्री संतोष कुमार प्राविधिक सहायक-सी द्वितीय पाली, पन्दह में श्री चन्द्रजीत यादव प्राविधिक सहायक-सी प्रथम पाली, श्री अश्वनी कुशवाहा प्राविधिक सहायक-सी द्वितीय पाली,
बैरिया श्री राम सिंह प्राविधिक सहायक-सी द्वितीय पाली, श्री अखिलेश सिंह बी0टी0एम0 प्रथम पाली,
रेवती में श्री अनिष कुमार प्राविधिक सहायक-सी प्रथम पाली, श्री धीरेन्द्र कुमार वर्मा प्राविधिक सहायक-सी द्वितीय पाली,
मुरलीछपरा में श्री सतीश चन्द प्राविधिक सहायक-सी प्रथम पाली तथा वसुन्धरा प्राविधिक सहायक-सी की द्वितीय पाली में तैनाती की गयी है।